Chandan Mishra Murder Case: बिहार के चंदन मिश्रा हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा था, लेकिन वह महज एक शूटर निकला। असली प्लानिंग 'भाईजान' नाम के एक शख्स ने की थी। 

Patna Crime News: बिहार के चंदन मिश्रा हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जिस तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को मास्टरमाइंड बताया जा रहा था, वह तो बस मोहरा निकला। बताया जा रहा है कि असली प्लानिंग 'भाईजान' ने की थी। 'भाईजान' के इशारे पर 'बादशाह' ने गोली चलाई थी। 'भाईजान' का सपना विधायक बनने का था, जबकि 'बादशाह' बिहार का डॉन बनना चाहता था। जानकारी के मुताबिक, तौसीफ और निशु खान चचेरे भाई हैं। पटना के वीवीआईपी पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड की कई परतें खुलनी बाकी हैं। बिहार एसटीएफ ने मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार, यूनुस खान और एक महिला अल्पना दास भी पकड़ी गईं। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

चंदन मिश्रा हत्याकांड में 'भाईजान' की एंट्री

चंदन मिश्रा हत्याकांड में निशु खान उर्फ 'भाईजान' नाम के एक और शख्स का नाम सामने आया है, जिसे पुलिस ने पटना स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, भाईजान इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता है और विधायक बनने का सपना देख रहा था। पटना पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ बादशाह के सहयोगी निशु खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। निशु खान समनपुरा इलाके का रहने वाला है, जो पारस अस्पताल के पास है। शूटर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद अपराधी इसी इलाके से फरार हो गए थे। पुलिस जांच में पता चला है कि निशु खान ने ही चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी ली थी। उसने जेल में बंद कुख्यात शेरू से सुपारी लेकर तौसीफ उर्फ बादशाह समेत अन्य शूटरों को सुपारी दी थी। निशु खान ने शूटरों को योजना बनाने में मदद की और उन्हें अन्य सहायता भी प्रदान की।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer News: शिक्षकों के तबादले पर सख्त हुआ चुनाव आयोग, बिना 1 काम के नहीं होंगे ट्रांसफर

विधायक बनने का सपना देखता था 'भाईजान'

जैसे तौसीफ अपने नाम के आगे 'बादशाह' लगाता है, वैसे ही निशु खान भी अपने नाम के आगे 'भाईजान' लगाता है। निशु खान हमेशा से विधायक बनना चाहता था और सोशल मीडिया पर खुद को भावी विधायक बताते हुए वीडियो पोस्ट किया करता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और कई अहम सुराग मिले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निशु खान से पूछताछ में हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई है। निशु खान से पूछताछ अभी जारी है।

निशु कभी समाजसेवी तो कभी बनता था माफिया

समणपुरा निवासी निशु खान कभी समाजसेवी तो कभी भू-माफिया के रूप में जाना जाता था। लेकिन चंदन मिश्रा हत्याकांड ने उसकी असली पहचान उजागर कर दी। सूत्रों के मुताबिक, चंदन मिश्रा की हत्या महज गोलीबारी नहीं, बल्कि एक साजिश थी। इसकी पटकथा पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने लिखी थी। बक्सर के कुख्यात और सजायाफ्ता अपराधी चंदन मिश्रा की 15 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में घुसकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें- Patna Metro News Update: पटना में मेट्रो के लिए उलटी गिनती शुरू, स्वतंत्रता दिवस पर किसके हाथों होगा शुभारंभ?