Paras Hospital Murder: नीतीश कुमार ने SSP को किया तलब, निशु निकला मास्टरमाइंड?

Published : Jul 20, 2025, 05:35 PM ISTUpdated : Jul 20, 2025, 06:41 PM IST
Nitish Kumar summons SSP

सार

Nitish Kumar summons SSP: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के एसएसपी कार्तिकेय एस शर्मा को मुख्यमंत्री आवास पर तलब किया और चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई की जानकारी ली। यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली। 

Bihar News: राजधानी पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के SSP कार्तिकेय एस शर्मा को सीएम आवास तलब किया और उनसे चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी ली।

सीएम से 15 मिनट तक SSP कार्तिकेय एस शर्मा की हुई बातचीत

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Patna SSP) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली। इस दौरान एसएसपी ने पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह और निशु खान गिरफ्तार

एसएसपी ने मुख्यमंत्री को बताया कि पटना पुलिस ने अब तक जांच में क्या कदम उठाए हैं, किन सुरागों पर काम चल रहा है और आगे क्या कार्रवाई होगी। करीब 15 मिनट तक मुख्यमंत्री आवास पर रहने के बाद एसएसपी वहां से चले गए। आपको बता दें कि अब तक पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह और उसके साथी निशु खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कौन है निशु खान?

तौसीफ खान का चचेरा भाई निशु खान भी इसमें शामिल है। सभी अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पूछताछ में पता चला है कि निशु खान के घर पर ही साजिश रची गई थी। सभी आरोपियों को पटना लाया जा रहा है। इस कार्रवाई को अंजाम देने में कोलकाता एसटीएफ ने भी मदद की है।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer News: शिक्षकों के तबादले पर सख्त हुआ चुनाव आयोग, बिना 1 काम के नहीं होंगे ट्रांसफर

किसने दी थी आरोपियों को पनाह?

गिरफ्तार आरोपियों में सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और एक महिला अल्पना दास शामिल हैं। पूछताछ में पता चला है कि हर्ष घटना से दो दिन पहले शूटरों को पारस अस्पताल ले गया था और उन्हें कमरा नंबर 209 दिखाया था, जहां चंदन मिश्रा भर्ती था। हर्ष ने अस्पताल में घुसने और वहां से भागने का रास्ता भी दिखाया था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश थी। इस हत्याकांड में निशु खान को आरोपी बनाया जाना चौंकाने वाला है, क्योंकि निशु खान लकवाग्रस्त है। गोली लगने के बाद से उसका एक अंग काम नहीं कर रहा है। पुलिस के मुताबिक, निशु खान ने सभी शूटरों को समनपुरा स्थित अपने घर में पनाह दी थी। घटना के बाद वह भी फरार हो गया था।

कोलकाता से पटना लाए जा रहे सभी आरोपी

बादशाह के परिवार ने शूटरों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई। उनकी सूचना से ही पुलिस को पता चला कि घटना के बाद तौसीफ, मोनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश कोलकाता भाग कर छुपे हुए थे। पुलिस टीम रविवार को सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से पटना ला रही है। माना जा रहा है कि 20 जुलाई रविवार को पटना पुलिस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: क्या निशांत बनेंगे बिहार की राजनीति के नए 'किंग'? जन्मदिन पर दिखी नई चाल!

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी