लालू यादव ने 2007 में किया था जिस रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास, उसे बजट में मिले सिर्फ ₹1000 तो युवक ने अनोखे अंदाज में किया गुस्से का इजहार

Published : Feb 10, 2023, 03:46 PM ISTUpdated : Feb 10, 2023, 03:51 PM IST
Youth Sent 1001 Rupees For Provision Of 1000 Rupees In Bapudham Sitamarhi Rail Project

सार

बापूधाम मोतिहारी से सीतामढी बाया शिवहर रेल परियोजना के लिए बजट में सिर्फ एक हजार रुपये का प्रावधान किया गया। शिवहर जिले के निवासी आर्यन को यह बात अखर गयी। नाराज शिवहर ने अपने गुस्से का इजहार अनोखे अंदाज में किया।

सीतामढी। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बापूधाम मोतिहारी से सीतामढी बाया शिवहर रेल परियोजना का शिलान्यास वर्ष 2007 में किया था। समय बदला तो यह परियोजना भी ठंडे बस्ते में डाल दी गयी। परियोजना के लिए बजट में सिर्फ एक हजार रुपये का प्रावधान किया गया। शिवहर जिले के निवासी आर्यन को यह बात अखर गयी। नाराज शिवहर ने अपने गुस्से का इजहार अनोखे अंदाज में किया। संबंधित विभाग को ही एक हजार एक रुपये का चेक भेज दिया। विरोध के उनके इस अंदाज की पूरे राज्य में चर्चा है।

परियोजना के लिए आवंटित किए गए मात्र एक हजार रुपये

बजट घोषित होने के बाद समस्तीपुर के डीआरएम ने बाकायदा पत्रकार वार्ता कर परियोजनाओं को आवंटित किए गए धनराशि का खुलासा किया था। उसी दौरान उन्होंने बापूधाम-सीतामढ़ी रेल परियोजना के लिए आवंटित की गयी एक हजार रुपये की धनराशि की भी जानकारी दी थी। सीतामढ़ी, शिवहर व मोतिहारी जिले के रहने वाले लोगों के बीच यह बात फैल गयी। शिवहर के लोगों ने इस पर काफी नाराजगी भी जतायी थी और इस आवंटन को भद्दा मजाक बताया था।

रेल मंत्रालय को भेजा एक हजार एक रुपये का चेक

परियोजना के लिए आवंटित धनराशि से आर्यन चौहान नाराज हैं। वह इसी से समझा जा सकता है कि अपना विरोध जताने के लिए उन्होंने आवंटित धनराशि से एक रुपये ज्यादा धनराशि का चेक विभाग को भेज दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस परियोजना के लिए एक हजार करोड़ रुपयों की आवश्यकता है, उस परियोजना के लिए सिर्फ एक हजार रुपये आवंटित किए गए, यह जिले का अपमान है। अक्सर केंद्र सरकार की तरफ से जिले को लेकर भेदभाव किया जाता है। पर इस बार जिले के साथ किया गया मजाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सरकार नहीं चेती तो करेंगे आंदोलन

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय इस परियोजना में अपनी रुचि नहीं दिखाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सत्ताधारी दल के नेताओं से भी इस आंदोलन में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA