लालू यादव ने 2007 में किया था जिस रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास, उसे बजट में मिले सिर्फ ₹1000 तो युवक ने अनोखे अंदाज में किया गुस्से का इजहार

बापूधाम मोतिहारी से सीतामढी बाया शिवहर रेल परियोजना के लिए बजट में सिर्फ एक हजार रुपये का प्रावधान किया गया। शिवहर जिले के निवासी आर्यन को यह बात अखर गयी। नाराज शिवहर ने अपने गुस्से का इजहार अनोखे अंदाज में किया।

Contributor Asianet | Published : Feb 10, 2023 10:16 AM IST / Updated: Feb 10 2023, 03:51 PM IST

सीतामढी। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बापूधाम मोतिहारी से सीतामढी बाया शिवहर रेल परियोजना का शिलान्यास वर्ष 2007 में किया था। समय बदला तो यह परियोजना भी ठंडे बस्ते में डाल दी गयी। परियोजना के लिए बजट में सिर्फ एक हजार रुपये का प्रावधान किया गया। शिवहर जिले के निवासी आर्यन को यह बात अखर गयी। नाराज शिवहर ने अपने गुस्से का इजहार अनोखे अंदाज में किया। संबंधित विभाग को ही एक हजार एक रुपये का चेक भेज दिया। विरोध के उनके इस अंदाज की पूरे राज्य में चर्चा है।

परियोजना के लिए आवंटित किए गए मात्र एक हजार रुपये

Latest Videos

बजट घोषित होने के बाद समस्तीपुर के डीआरएम ने बाकायदा पत्रकार वार्ता कर परियोजनाओं को आवंटित किए गए धनराशि का खुलासा किया था। उसी दौरान उन्होंने बापूधाम-सीतामढ़ी रेल परियोजना के लिए आवंटित की गयी एक हजार रुपये की धनराशि की भी जानकारी दी थी। सीतामढ़ी, शिवहर व मोतिहारी जिले के रहने वाले लोगों के बीच यह बात फैल गयी। शिवहर के लोगों ने इस पर काफी नाराजगी भी जतायी थी और इस आवंटन को भद्दा मजाक बताया था।

रेल मंत्रालय को भेजा एक हजार एक रुपये का चेक

परियोजना के लिए आवंटित धनराशि से आर्यन चौहान नाराज हैं। वह इसी से समझा जा सकता है कि अपना विरोध जताने के लिए उन्होंने आवंटित धनराशि से एक रुपये ज्यादा धनराशि का चेक विभाग को भेज दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस परियोजना के लिए एक हजार करोड़ रुपयों की आवश्यकता है, उस परियोजना के लिए सिर्फ एक हजार रुपये आवंटित किए गए, यह जिले का अपमान है। अक्सर केंद्र सरकार की तरफ से जिले को लेकर भेदभाव किया जाता है। पर इस बार जिले के साथ किया गया मजाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सरकार नहीं चेती तो करेंगे आंदोलन

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय इस परियोजना में अपनी रुचि नहीं दिखाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सत्ताधारी दल के नेताओं से भी इस आंदोलन में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म