
नालंदा। बीती पांच फरवरी को दो सहेलियां आपस में शादी करने के इरादे से घर छोड़ गयी थी, भागकर झारखंड राज्य के धनबाद शहर पहुंच गईं और महिला थाने पहुंचकर एक दूसरे के साथ सात फेरे कराने की गुहार लगा रही थीं। इस अनोखे मामले ने खूब चर्चा बटोरी। पर वह युवतियां एक दूसरे संग शादी कर पाती, उसके पहले बिहार पुलिस पहुंच गई और उन्हें नालंदा वापस ले आयी। युवतियों को कोर्ट में पेश किया गया और अब पुलिस ने दोनों सहेलियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। यह प्रकरण नालंदा के अस्थावां थाना इलाके का है।
धनबाद से वापस ले आयी पुलिस
घर से भागने के बाद दोनों सहेलियां धनबाद के महिला थाने पहुंची और एक दूसरे से शादी कराने की मांग कर रही थी। जानकारी मिलने के बाद अस्थावां थाने की पुलिस भी मौके पहुंच गयी और उन्हें बरामद कर वापस नालंदा ले आयी। बीते गुरुवार को पुलिस ने दोनों युवतियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई और फिर दोनों सहेलियों को अपने अपने घर जाने का आदेश दिया गया। पुलिस ने भी परिवार वालों को बुलाकर दोनों युवतियों को उनके हवाले कर दिया।
क्या है मामला?
दरअसल, यह अनोखा मामला बीते दिनों प्रकाश में आया। जब एक युवती पर आरोप लगा कि उसने एक युवती की शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है। आरोप सारे थाना इलाके के भिखनी पहाड़ी की रहने वाली युवती पर लगाया गया था। दूसरी युवती के भाई ने इस प्रकरण में शादी की नीयत से अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि दोनों ही युवतियां सहेली हैं और बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं। उनमें से एक लड़की का गेटअप लड़के जैसा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवतियों को पुलिस बरामद कर नालंदा लायी थी, उनसे पूछताछ हुई और फिर अदालत के आदेश के बाद दोनों सहेलियों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।