एक दूसरे से संग सात फेरे लेने धनबाद भागी थी दो सहेलियां, इस वजह से वापस आना पड़ा घर

बीती पांच फरवरी को दो सहेलियां आपस में शादी करने के इरादे से घर छोड़ गयी थी, भागकर झारखंड राज्य के धनबाद शहर पहुंच गईं और महिला थाने पहुंचकर एक दूसरे के साथ सात फेरे कराने की गुहार लगा रही थीं। इस अनोखे मामले ने खूब चर्चा बटोरी।

नालंदा। बीती पांच फरवरी को दो सहेलियां आपस में शादी करने के इरादे से घर छोड़ गयी थी, भागकर झारखंड राज्य के धनबाद शहर पहुंच गईं और महिला थाने पहुंचकर एक दूसरे के साथ सात फेरे कराने की गुहार लगा रही थीं। इस अनोखे मामले ने खूब चर्चा बटोरी। पर वह युवतियां एक दूसरे संग शादी कर पाती, उसके पहले बिहार पुलिस पहुंच गई और उन्हें नालंदा वापस ले आयी। युवतियों को कोर्ट में पेश किया गया और अब पुलिस ने दोनों सहेलियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। यह प्रकरण नालंदा के अस्थावां थाना इलाके का है।

धनबाद से वापस ले आयी पुलिस

Latest Videos

घर से भागने के बाद दोनों सहेलियां धनबाद के महिला थाने पहुंची और एक दूसरे से शादी कराने की मांग कर रही थी। जानकारी मिलने के बाद अस्थावां थाने की पुलिस भी मौके पहुंच गयी और उन्हें बरामद कर वापस नालंदा ले आयी। बीते गुरुवार को पुलिस ने दोनों युवतियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई और फिर दोनों सहेलियों को अपने अपने घर जाने का आदेश दिया गया। पुलिस ने भी परिवार वालों को बुलाकर दोनों युवतियों को उनके हवाले कर दिया।

क्या है मामला?

दरअसल, यह अनोखा मामला बीते दिनों प्रकाश में आया। जब एक युवती पर आरोप लगा कि उसने एक युवती की शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है। आरोप सारे थाना इलाके के भिखनी पहाड़ी की रहने वाली युवती पर लगाया गया था। दूसरी युवती के भाई ने इस प्रकरण में शादी की नीयत से अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि दोनों ही युवतियां सहेली हैं और बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं। उनमें से एक लड़की का गेटअप लड़के जैसा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवतियों को पुलिस बरामद कर नालंदा लायी थी, उनसे पूछताछ हुई और फिर अदालत के आदेश के बाद दोनों सहेलियों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय