बिहारी बोलकर प्रताड़ित करने और महिला डीजी द्वारा मॉं की गालियां देने की बात ट्विटर पर पोस्ट करने के मामले में आईजी विकास वैभव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
पटना। बिहारी बोलकर प्रताड़ित करने और महिला डीजी द्वारा मॉं की गालियां देने की बात ट्विटर पर पोस्ट करने के मामले में आईजी विकास वैभव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसे अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली के प्रावधानों के प्रतिकूल बताते हुए, उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है, साथ ही यह भी कहा गया है कि उनके आचरण के लिए राज्य सरकार से अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा क्यों नहीं की जाए। इस बारे में डीजी अहोतकर से बात करने की कोशिश की गयी। पर सम्पर्क नहीं हो सका। जबकि खुद आईपीएस विकास वैभव इस पर कुछ कहने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। बीते दिन इस बारे में किया गया ट्वीट भी उन्होंने डिलीट कर दिया था।
अब लटक रही कार्रवाई की तलवार
अब आईपीएस विकास वैभव पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। बिहार होमगार्ड विभाग की डीजी शोभा अहोतकर की तरफ से आईजी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। चर्चा यह भी हो रही है कि नोटिस मिलने के बाद विकास अपना पद छोड़ने का फैसला ले सकते हैं। पूर्व में सोशल मीडिया पर किया गया उनका पोस्ट इसी तरफ इशारा कर रहा है।
विकास वैभव से मांगा गया है ये स्पष्टीकरण
डीजी की तरफ से विकास वैभव को जारी नोटिस में कहा गया है कि दिनांक 09.02.2023 की सुबह से सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा ट्विटर, व्हाटसएप इत्यादि पर आपके द्वारा ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट वायरल हो रहा है। ट्विटर पर आपके द्वारा किए गए ट्वीट की प्रति इस पत्र के साथ संलग्न है। उक्त् ट्विटर मैसेज में आपके द्वारा लिखा गया है कि आप डीजी रैंक की महिला अधिकारी से गालियॉं ही सुन रहे हैं। उक्त तथ्यों के समर्थन में आपने यह भी लिखा है कि आपके द्वारा रिकॉर्ड भी किया गया है। उपरोक्त तथ्य से स्पष्ट है कि आपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वरीय पदाधिकारी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। आपका यह कृत्य अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली के प्रावधानों के प्रतिकूल है। यह आफिशियल सेक्रेट्स एक्ट के प्रावधानों का भी उल्लंघन है।
कहा-आपका आचरण वरीय पुलिस पदाधिकारी के आचरण के प्रतिकूल
आपका उक्त आचरण एक वरीय पुलिस पदाधिकारी के आचरण के सर्वथा प्रतिकूल है तथा आपकी अनुशासनहीता, कर्तव्यहीनता एवं विधि विरूद्ध कार्यों का द्योतक है। कृपया 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें कि क्यों नहीं आपके इस आचरण के लिए अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा राज्य सरकार से की जाए।
इस ट्वीट पर मिला नोटिस
आपको बता दें कि बीते दिन आईपीएस विकास वैभव के किए गए ट्वीट का स्क्रीनशाट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुझे आईजी होमगार्डस एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18.10.2022 को दिया गया था और तब से ही सभी नव दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से ही अनावश्यक ही डीजी मैडम के मुख से गालियॉं सुन रहा हूॅं (रिकार्डेड टू)! परंतु आज यात्री मन वास्तव में द्रवित है।