सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर मेडल पाने वालों को सीधे सरकारी नौकरी

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देंगे। यह नौकरी बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम), बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) या समकक्ष की होगी।

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देंगे। यह नौकरी बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम), बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) या समकक्ष की होगी। पाटलिपुत्र खेल परिसर में 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स, 2023 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि मेडल लाओ, नौकरी पाओ।

पढाई के साथ खेलकूद जरुरी

Latest Videos

सीएम ने कहा कि बिहार में खेलों को बढावा देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। स्कूलों और कॉलेजों के छात्र व छात्राएं पढने के साथ खेलें भी। राज्य में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम निर्मित कराया जा रहा है। अब तक 221 स्टेडियम बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि शेष पर काम चल रहा है। टैलेंटेड खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए बाहर भी भेजा जा रहा है, जो खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित हो गए हैं, उनकी ट्रेनिंग के लिए विदेशों से भी ट्रेनर बुलाये जा रहे हैं।

2012 से अब तक 235 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी

नीतीश ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले 226 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा चुका है। राज्य में साल 2012 से अब तक 235 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। खिलाड़ियों को अभी ग्रेड-3 में नौकरी दी जा रही है। अटल सरकार में रेल मंत्री रहते खिलाड़ियों के लिए रेलवे में नौकरी का निर्णय लिया था। पहली बार देश में खिलाड़ियों को रेलवे विभाग में नौकरी देने की शुरुआत की गयी।

खेल विवि का चल रहा काम

सीएम ने कहा कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और उनके ठहरने की बेहतर व्यवस्था है। आयोजन में भाग लेने के लिये आए खिलाड़ियों में से लड़कियों के लिये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ठहरने की व्यवस्था की गयी है और लड़कों के लिये ओपी साह सामुदायिक भवन में। राजगीर में इंटरनेशनल स्तर की स्पोर्ट्स एकेडमी, क्रिकेट स्टेडियम और खेल विवि का निर्माण चल रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Ravichandran Ashwin Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें कितनी है नेटवर्थ
LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal