सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर मेडल पाने वालों को सीधे सरकारी नौकरी

Published : Feb 09, 2023, 11:33 PM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 11:37 PM IST
Bihar CM Nitish Kumar

सार

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देंगे। यह नौकरी बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम), बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) या समकक्ष की होगी।

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देंगे। यह नौकरी बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम), बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) या समकक्ष की होगी। पाटलिपुत्र खेल परिसर में 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स, 2023 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि मेडल लाओ, नौकरी पाओ।

पढाई के साथ खेलकूद जरुरी

सीएम ने कहा कि बिहार में खेलों को बढावा देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। स्कूलों और कॉलेजों के छात्र व छात्राएं पढने के साथ खेलें भी। राज्य में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम निर्मित कराया जा रहा है। अब तक 221 स्टेडियम बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि शेष पर काम चल रहा है। टैलेंटेड खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए बाहर भी भेजा जा रहा है, जो खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित हो गए हैं, उनकी ट्रेनिंग के लिए विदेशों से भी ट्रेनर बुलाये जा रहे हैं।

2012 से अब तक 235 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी

नीतीश ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले 226 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा चुका है। राज्य में साल 2012 से अब तक 235 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। खिलाड़ियों को अभी ग्रेड-3 में नौकरी दी जा रही है। अटल सरकार में रेल मंत्री रहते खिलाड़ियों के लिए रेलवे में नौकरी का निर्णय लिया था। पहली बार देश में खिलाड़ियों को रेलवे विभाग में नौकरी देने की शुरुआत की गयी।

खेल विवि का चल रहा काम

सीएम ने कहा कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और उनके ठहरने की बेहतर व्यवस्था है। आयोजन में भाग लेने के लिये आए खिलाड़ियों में से लड़कियों के लिये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ठहरने की व्यवस्था की गयी है और लड़कों के लिये ओपी साह सामुदायिक भवन में। राजगीर में इंटरनेशनल स्तर की स्पोर्ट्स एकेडमी, क्रिकेट स्टेडियम और खेल विवि का निर्माण चल रहा है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA