आईपीएस विकास वैभव ट्वीट: डीजी मैडम के मुख से गालियॉं सुन रहा हूॅं...मन वास्तव में द्रवित

आईपीएस विकास वैभव के एक ट्वीट का स्क्रीनशाट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें, उन्होंने डीजी फायर सर्विसेज पर गाली देने का आरोप लगाया है। ट्वीट देर रात डिलीट हो गया।

Rajkumar Upadhyay | Published : Feb 9, 2023 10:29 AM IST / Updated: Feb 09 2023, 04:13 PM IST

पटना। बिहार में गालीबाज अफसरों के किस्से वायरल होने का सिलसिला चल पड़ा है। पहले वरिष्ठ आईएएस केके पाठक के गाली देने का वीडियो वायरल हुआ और अब आईपीएस विकास वैभव के ट्वीट का स्‍क्रीनशाट तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि मुझे आईजी होमगार्डस एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18.10.2022 को दिया गया था और तब से ही सभी नव दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से ही अनावश्यक ही डीजी मैडम के मुख से गालियॉं सुन रहा हूॅं (रिकार्डेड टू)! परंतु आज यात्री मन वास्तव में द्रवित है।

डिलीट हो चुका है टिवट, स्क्रीनशाट सोशल मीडिया पर वायरल

बुधवार देर रात ट्वीट किया गया। हालांकि अब यह ट्वीट डिलीट हो चुका है। पर इसका स्क्रीनशाट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राज्य के सियासी गलियारे में खलबली मची हुई है। आपको बता दें कि आईपीएस विकास वैभव, आईजी होमगार्डस एवं फायर सर्विसेज के पद पर तैनात हैं। होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा ओहोतकर राज्य की डीजीपी बनने की प्रमुख दावेदारों में शामिल थी। पर अंतिम समय पर उनका पत्ता कट गया था।

टिवट में लिखा-यात्री मन व्याकुल है

उनके इस ट्वीट से हर कोई हैरान है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि यात्री मन व्याकुल है! बंधनों से मुक्त होना चाहता है! परिस्थितियाँ अवरोध उत्पन्न करती प्रतीत भले हो रहीं हों, परंतु यात्री मन यह भी जानता है कि यात्री मन को कोई बांध नहीं सकता है, जो निर्धारित है, वह स्वयं अपना मार्ग प्रशस्त करेगा! शेष सब माया ही है, परंतु कर्म महत्वपूर्ण है!

 

 

2003 बैच के आईपीएस अफसर

आपको बता दें कि वर्ष 2003 बैच के आईपीएस अफसर विकास वैभव सामाजिक कार्यों को लेकर काफी सक्रिय रहे हैं। वह एनआईए में भी अपने सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में उनकी सरकारी पिस्टल चोरी हुई थी। उसके बाद वैभव काफी सुर्खियों में थे।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी