फिल्म देखकर बनाया हत्या का ये शातिराना प्लान, प्रेमिका के चाचा से था नाराज

आरोपी ने पूरी वारदात को बहुत ही शातिराना अंदाज में अंजाम दिया। हत्या कर शव को बोरे में डाल शहर से दूर ठीकाने लगा दिया। मृतक की स्कूटी और लैपटाप को अलग-अलग जगहों पर फेंका। ताकि हत्या की कड़ियां जोड़नी आसान न हो।

मुजफ्फरपुर। एक युवक ने फिल्म देखकर हत्या का प्लान बनाया और अपनी ही प्रेमिका के चाचा की हत्या कर दी। चाचा की लाश मिली तो घर वालों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि भतीजी का प्रेमी ही हत्यारा है। पर पुलिसिया छानबीन में दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो गया। युवक के ही स्कूल में लड़की टीचर थी। स्कूल संचालक और अपनी भतीजी की बढती नजदीकियों की वजह से चाचा नाराज था। वह दोनों के प्रेम संबंधों का विरोध भी करता था।

सीएसपी संचालक थे रंजीत

Latest Videos

मुजफ्फरपुर पुलिस ने लड़की के चाचा रंजीत कुमार की हत्या का खुलासा किया तो लोग भौचक्का रह गए। हत्या की साजिश के पीछे की कहानी भी चौंकाने वाली है। सीएसपी संचालक रंजीत बैंक के प्रतिनिधि अथवा एजेंट के रूप में काम करते थे, सीएसपी के जरिए वह ग्रामीण और पिछड़े इलाको के लोगों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाते थे।

चार को दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट, पांच को मिली लाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती चार जनवरी को साहेबगंज थाना के सलेमपुर निवासी रंजीत कुमार की गुमशुदगी की जानकारी मिली। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु की। अगले दिन पांच जनवरी को देवरिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास बांध किनारे एक बोरे में शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान सीएसपी संचालक रंजीत कुमार के रूप में हुई।

शातिराना अंदाज में हत्या को दिया अंजाम

पुलिस ने तकनीकी का सहारा लेते हुए हत्यारों की खोज की तो स्कूल संचालक संदीप पर उनका शक गहराया। पुलिस ने संदीप समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। पता चला कि संदीप ने फिल्म देखकर प्रेमिका के चाचा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। उसने रंजीत के सिर पर वार कर हत्या की और शव को बोरे में डाल शहर से दूर बांध के किनारे ठीकाने लगा दिया। आरोपी ने पूरी वारदात को बहुत ही शातिराना अंदाज में अंजाम दिया। मृतक की स्कूटी और लैपटाप को अलग-अलग जगहों पर फेंका। ताकि हत्या की कड़ियां जोड़नी आसान न हो।

पुलिस ने तकनीकी मदद से किया खुलासा

पुलिस का कहना है कि घटना में कोई नामजद आरोपी नहीं था। मोबाइल लोकेशन और सर्विलांस के आधार पर हत्या का खुलासा किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी मदद से हत्यारोपी को धर दबोचा।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk