फिल्म देखकर बनाया हत्या का ये शातिराना प्लान, प्रेमिका के चाचा से था नाराज

Published : Feb 09, 2023, 12:06 PM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 12:08 PM IST
mujaffarpur news lover conspired girlfriend uncle murder plan after watching film

सार

आरोपी ने पूरी वारदात को बहुत ही शातिराना अंदाज में अंजाम दिया। हत्या कर शव को बोरे में डाल शहर से दूर ठीकाने लगा दिया। मृतक की स्कूटी और लैपटाप को अलग-अलग जगहों पर फेंका। ताकि हत्या की कड़ियां जोड़नी आसान न हो।

मुजफ्फरपुर। एक युवक ने फिल्म देखकर हत्या का प्लान बनाया और अपनी ही प्रेमिका के चाचा की हत्या कर दी। चाचा की लाश मिली तो घर वालों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि भतीजी का प्रेमी ही हत्यारा है। पर पुलिसिया छानबीन में दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो गया। युवक के ही स्कूल में लड़की टीचर थी। स्कूल संचालक और अपनी भतीजी की बढती नजदीकियों की वजह से चाचा नाराज था। वह दोनों के प्रेम संबंधों का विरोध भी करता था।

सीएसपी संचालक थे रंजीत

मुजफ्फरपुर पुलिस ने लड़की के चाचा रंजीत कुमार की हत्या का खुलासा किया तो लोग भौचक्का रह गए। हत्या की साजिश के पीछे की कहानी भी चौंकाने वाली है। सीएसपी संचालक रंजीत बैंक के प्रतिनिधि अथवा एजेंट के रूप में काम करते थे, सीएसपी के जरिए वह ग्रामीण और पिछड़े इलाको के लोगों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाते थे।

चार को दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट, पांच को मिली लाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती चार जनवरी को साहेबगंज थाना के सलेमपुर निवासी रंजीत कुमार की गुमशुदगी की जानकारी मिली। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु की। अगले दिन पांच जनवरी को देवरिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास बांध किनारे एक बोरे में शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान सीएसपी संचालक रंजीत कुमार के रूप में हुई।

शातिराना अंदाज में हत्या को दिया अंजाम

पुलिस ने तकनीकी का सहारा लेते हुए हत्यारों की खोज की तो स्कूल संचालक संदीप पर उनका शक गहराया। पुलिस ने संदीप समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। पता चला कि संदीप ने फिल्म देखकर प्रेमिका के चाचा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। उसने रंजीत के सिर पर वार कर हत्या की और शव को बोरे में डाल शहर से दूर बांध के किनारे ठीकाने लगा दिया। आरोपी ने पूरी वारदात को बहुत ही शातिराना अंदाज में अंजाम दिया। मृतक की स्कूटी और लैपटाप को अलग-अलग जगहों पर फेंका। ताकि हत्या की कड़ियां जोड़नी आसान न हो।

पुलिस ने तकनीकी मदद से किया खुलासा

पुलिस का कहना है कि घटना में कोई नामजद आरोपी नहीं था। मोबाइल लोकेशन और सर्विलांस के आधार पर हत्या का खुलासा किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी मदद से हत्यारोपी को धर दबोचा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA