
सीतामढी। लव मैरिज के बाद पूजा का जीवन हंसी-खुशी बीत रहा था। तीन बच्चों की मां बनने के साथ पति के बिजनेस में भी तरक्की हो रही थी। अचानक पति की हत्या हो गई। पूजा ने कारोबार संभाला तो जिंदगी फिर पटरी पर लौटती दिखी। उसके जीवन में फिर एक शख्स आया। पूजा ने दूसरी बार लव मैरिज की, एक बेटी भी जन्मी और अब अचानक पूजा की लाश बरामद हुई है। पहली लव मैरिज के बाद पति की हत्या और अब दूसरी लव मैरिज के बाद पूजा के मर्डर की इलाके में खूब चर्चा है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घर बने ज्यादा दिन नहीं गुजरे थे, हो गई पति की हत्या
दरअसल, पूजा ने धर्मेंद्र कुमार के साथ प्रेम विवाह किया था। उनके तीन बच्चे थे। वह पति के साथ शहर के नाहर चौक पर किराए के घर में रहती थी। धर्मेंद्र का खुद का कारोबार था। वह पुरानी गाड़ियों को खरीदने व बेचने का काम करता था। इस बिजनेस से उसकी अच्छी आमदनी भी हुई। साल 2017-18 में उसने अपने परिवार के लिए नया घर बनवाया। इसी दरम्यान घर में लगाने के लिए लकड़ी नेपाल से मंगवायी। उसे यह कारोबार भी जंचा और वह लकड़ी के कारोबार से भी जुड़ गया। नया घर बने अभी ज्यादा दिन नहीं गुजरे थे कि उसकी हत्या हो गई।
सड़क पर मृत पायी गयी
पति की हत्या के बाद पूजा ने घर संभाला। पति का कारोबार भी खुद ही संभालने लगी। उसमें धर्मेंद्र का दोस्त प्रवीण उसका मददगार बना। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढती गईं और यही नजदीकियां समय के साथ प्यार में तब्दील हो गईं। उनका प्रेम प्रसंग काफी समय तक चलता रहा। फिर तीन साल बाद पूजा ने प्रवीण से दूसरी शादी रचाई। उनकी एक बेटी भी हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इसी वजह से दोनों अलग रह रहे थे। अब अचानक देर रात गणेशपुर-पकड़ी गांव सड़क पर एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ तो इलाके में सनसनी फैल गयी। प्रवीण ने बुधवार की शाम शव की पहचान अपनी पत्नी पूजा के रूप में की।
दूसरे पति ने लगाया ये आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, पूजा के दूसरे पति प्रवीण ने बीती पांच जनवरी को ही पुलिस को कंप्लेन दी थी कि जब उसकी पत्नी चौक पर सब्जी लेने गयी थी। तभी जयप्रकाश पथ निवासी रवि कुमार और उनकी पत्नी मधुलता ने पूजा का अपहरण कर लिया था। रवि और उसकी पत्नी की तरफ से बार-बार पूजा के मोबाइल पर धमकी दी जा रही थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस सिलसिले में जांच चल रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।