
मुजफ्फरपुर। कांटी थाना क्षेत्र के कोठियां इलाके के थर्मल पावर स्टेशन क्षेत्र में ऐशडेक (थर्मल की छाई भंडारण) को लेकर चल रहे धरनास्थल के पास 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान लाल बाबू साहनी के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। हत्यारों ने मृतक के सिर में गोली मारी। अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते में ही मौत हो गयी। युवक को गोली मारकर भाग रहे अपराधियों ने ग्रामीणों पर भी फायरिंग की। पर ग्रामीणों ने दो कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई की, जबकि दो अन्य बदमाश फरार हो गए।
फरार दो बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी
पकड़े गए अपराधियों की पहचान मधुबन के उज्ज्वल और कपरपुरा निवासी प्रभात कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है। दो पिस्टल और दो बाइक भी जब्त की गयी है। दोनों क्रिमिनल्स ने घटना स्थल से फरार दो अन्य अपराधियों के नाम बताए। उनके धरपकड़ के लिए पुलिस ने देर रात छापेमारी की और लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।
क्या है मामला?
दरअसल, कई दिनों से थर्मल से निकले वाली छाई को लेकर विवाद चल रहा था। इसी वजह से स्थानीय निवासी तीन दिन से धरने पर बैठे थे। करीबन शाम छह बजे चार अपराधी दो बाइक पर सवार होकर घटनास्थल पहुंचे और किशोर साहनी, सन्नी कुमार और पुकार साहनी को खोजने लगे। पर वह लोग नहीं मिले तो पंप हाउस के पास से घर जा रहे राहुल के सिर में गोली दाग दी। गांव वाले राहुल को आनन फानन में सीएचसी ले गए। वहां मौजूद डाक्टर ने राहुल को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। पर इससे पहले की राहुल अस्पताल पहुंच पाता, उसकी मौत हो गई। उनके पिता लालबाबू साहनी का कहना हे कि राहुल अभी एक दिन पहले ही गुजरात से वापस आया था।
अपराधियों ने ग्रामीणों पर भी चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां
राहुल के बचाव में ग्रामीण आगे बढें तो अपराधियों ने ग्रामीणों पर भी ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरु कर दी। स्थानीय लोगों ने दो अपराधियों को धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई की। कांटी थाने के एसओ का कहना है कि कुछ साल पहले ही अरेस्ट अपराधी उज्ज्वल के घर से कार्बाइन बरामद किया गया था। दोनों अपराधी पूर्व में 26 लाख रुपये की लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। बहरहाल, उज्ज्वल जमानत पर जेल से बाहर था। अपराधियों ने पूछताछ में फरार बदमाश का नाम अहियापुर निवासी सोनू कुमार बताया है।
हत्या की साजिश रचने वाला भी अरेस्ट
बताया जा रहा है कि थर्मल से निकलने वाली छाई स्थानीय लोगों के लिए अभिशाप बन गयी है। अक्टूबर 2022 में कोठिया में ही छाई काटने को लेकर रंगदारी मामले में संजय प्रसाद की गोली मारकर हत्या की गयी थी। तब भी कई बदमाशों को जेल भेजा गया था। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने पिस्टल देने वाले और हत्या की साजिश रचने वाले राजा को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।