खनन इंस्पेक्टर पर पेट्रोल उड़ेल कर जलती तिली फेंकने वाले थे दुस्साहसी बालू माफिया तभी...भागे तो बची जान

Published : Feb 23, 2023, 11:45 AM ISTUpdated : Feb 23, 2023, 11:47 AM IST
 Sand Mafia Attacked on Mining Inspector

सार

बिहार के छपरा में दुस्साहसी बालू माफियाओं ने खनन विभाग के इंस्पेक्टर और उसके चालक पर पेट्रोल उड़ेलकर जिंदा जलाने की कोशिश की। गनीमत यह रही ​कि स्थानीय लोग आ गएं और उनके बीच बचाव के बीच इंस्पेक्टर अपनी जान बचाकर भाग निकले।

छपरा। बिहार के छपरा में दुस्साहसी बालू माफियाओं ने खनन विभाग के इंस्पेक्टर और उसके चालक पर पेट्रोल उड़ेलकर जिंदा जलाने की कोशिश की। गनीमत यह रही ​कि खनन माफिया पेट्रोल से तरबतर खनन इंस्पेक्टर पर सरेआम माचिस की जलती तीली फेंकने ही वाले थे कि स्थानीय लोग आ गएं और उनके बीच बचाव के बीच इंस्पेक्टर अपनी जान बचाकर भाग निकले। उधर खनन माफिया जब्त ओवरलोड अवैध बालू का ट्रक लेकर निकल गए। फिलहाल, खनन इंस्पेक्टर ने सोनपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है।

ट्रक को रोककर जांच के बाद किया जब्त

शिकायत के अनुसार खनन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार अपने सरकारी वाहन से कर्मचारियों समेत शिव बच्चन सिंह चौक में चेक पोस्ट के पास अवैध बालू से लदे ट्रकों व ट्रैक्टर ट्रालियों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान एक 10 फ्लाईव्हील ट्रक को रोककर उसकी जांच की गयी और ट्रक को जब्त कर पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। उन्होंने जवानों से ट्रक को पुलिस स्टेशन लेकर जाने के लिए कहा।

हमलावरों ने मारपीट के बाद उड़ेला पेट्रोल

इंस्पेक्टर के साथ मौजूद गार्ड व चालक खुद ही ट्रक स्टार्ट कर यार्ड में लगाने के लिए ट्रक ले जाने लगे। तभी वहां बोलेरो पर सवार पांच लोग पहुंचे और ट्रक ले जा रहे ड्राइवर व जवानों से मारपीट शुरु कर दी। खनन इंस्पेक्टर के साथ भी हाथापाई हुई। जिसमें एक जवान घायल हो गया।

यह सब चल ही रहा था कि लाठी डंडो से लैस गुंडो ने बोलेरो में रखे गैलन से पेट्रोल निकाला और उसे खनन इंस्पेक्टर, उनके सरकारी वाहन, गार्ड, चालक और ट्रक पर उड़ेल दिया।

मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों की वजह से बची जान

हमलावर गाड़ी पर माचिस की जलती तीली फेंकने जा रहे थे कि इसी बीच आसपास के लोग मौके पर आ गए। उन लोगों ने बीच बचाव किया। उसी समय मौका देखकर खनन इंस्पेक्टर अपने चालक व गार्ड के साथ जानबचाकर निकल गए। उसके बाद हमलावर जब्त ट्रक लेकर चल दिए।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र