क्राइम पेट्रोल देखकर दोस्त के हत्‍या की रची साजिश: पत्नी को चुनने के लिए दिए दो विकल्प, फिर तैयार हुआ प्लान

एक युवक ने अपने बचपन के दोस्त का मर्डर करने के लिए क्राइम पेट्रोल व सीआईडी जैसे टीवी सीरियल देखे। इन्हीं सीरियल को देखकर उसने अपने दोस्त के हत्या की साजिश रची। युवक की पत्नी ने भी उसका साथ दिया।

पटना। एक युवक ने अपने बचपन के दोस्त का मर्डर करने के लिए क्राइम पेट्रोल व सीआईडी जैसे टीवी सीरियल देखे। इन्हीं सीरियल को देखकर उसने अपने दोस्त के हत्या की साजिश रची। युवक की पत्नी ने भी उसका साथ दिया, युवक को फोन कर घर बुलाया और उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश को बक्से में रखकर ट्रेन की बोगी में ठिकाने लगा दिया। पुलिस को तकनीकी सर्विलांस से सुराग मिला और पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।

दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध

Latest Videos

पुलिस के अनुसार मृतक शेखपुरा के कमालपुर थाना निवासी जगत कुमार महतो और लखीसराय के जोकमैला निवासी विक्की में बचपन से गहरी दोस्ती थी। दोनों दोस्‍त कोलकाता में एक साथ मजदूरी का काम करते थे। मई 2022 में विक्की ने दूसरी शादी की थी और लखीसराय के गांधी टोला में किराए का मकान लिया था। फरवरी के महीने में जगत, बिहार आया।​ विक्की के घर उसका आना जाना था। इसी दरम्यान विक्की की पत्नी और जगत के बीच अवैध संबंध हो गया।

विक्की ने पत्नी के सामने रखे दो विकल्प

यह जानकारी जब विक्की को हुई तो उसने अपनी पत्नी के सामने दो विकल्प रखे। पहला या तो वह जगत से शादी कर ले या फिर जगत की हत्या में उसका साथ दे। पत्नी ने हत्या में साथ देने की स्वीकृति दे दी।

शव ठिकाने लगाने के लिए देखता रहा क्राइम पेट्रोल

फिर दोनों ने मिलकर जगत के हत्या की साजिश रची। इधर विक्की अपने बचपन के दोस्त जगत की हत्या कर शव ठिकाने लगाने के लिए लगातार क्राइम पेट्रोल टीवी सीरियल देखता रहा। उधर उसकी पत्नी जगत से पहले की तरह फोन पर बातचीत करती रही और वैलेंटाइन वीक पर उसे कोलकाता से लखीसराय स्थित घर बुला लिया और मौका देखकर जगत की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी।

हत्या के साक्ष्य न मिले, इसलिए किया ये काम

पुलिस को हत्या के साक्ष्य न मिले इसके लिए धनबाद-पटना इंटरसिटी में लोहे के बड़े बक्से में लाश बंद कर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने 13 फरवरी को पटना जंक्शन से यह बक्सा बरामद​ किया। उसे तोड़ा गया तो उसमें शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान जगत के रूप में हुई। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए तकनीकी सर्विलांस का मदद लिया तो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।आरोपित पति विक्की, उसकी पत्नी व उसके दोस्त बिट्टू को पुलिस ने दबोच लिया। मृतक जगत का बैग, जूते इत्यादि उनके घर से बरामद हुए।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts