BJP से गठबंधन की अफवाहों पर बोले नीतीश, कहा- मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे

सीएम नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम मर जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे। सीएम नीतीश कुमार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना के गांधी घाट पर पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने बीजेपी पर जुबानी हमला किया।

पटना(Bihar). बिहार में महागठबंधन सरकार को लेकर आए दिन तरह तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं। कभी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीजेपी के साथ जाने की चर्चा आम होती है तो कभी उनके मुख्यमंत्री बनने की अफवाह उडाई जाती है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था, हमने बहुत दिनों तक दूसरों को माथे पर ढोया, अब बीजेपी खुद सरकार बनाएगी। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम मर जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना के गांधी घाट पर पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने बीजेपी पर जुबानी हमला किया। सीएम ने कहा, नई पीढ़ी को कभी भी महात्मा गांधी के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। सबको याद रखना है और अगर ये लोग हमारे बीच झगड़ा करवाना चाहेंगे तो अपना समझेंगे। एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कहा, मर जाना कबूल है, लेकिन बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं है। सब बोगस बात है। इतना मेहनत और हिम्मत करके हमें अपने साथ लाया था। क्या-क्या नहीं किया गया था, लालू पर केस कर दिया गया था। अब हम फिर से गठबंधन खत्म करके अलग हुए हैं तो फिर से कुछ करने के चक्कर में हैं। कैसे सबको इधर से उधर करें, यही सब चक्कर में हैं।

Latest Videos

बिहार में चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी

गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर रणनीतियां भी बनने लगी हैं। इसी कड़ी में दरभंगा में प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति का बड़ा सम्मेलन हुआ। इसमें बिहार में होने वाले चुनाव और केंद्र के चुनाव सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इसी दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में सम्राट चौधरी ने कहा, हमारे गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि नीतीश कुमार के साथ अब कोई समझौता नहीं होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December