नीतीश को लेकर चिराग का यू-टर्न? मंदिर और निवास प्रमाण पत्र पर की खुलकर तारीफ!

Published : Aug 08, 2025, 03:11 PM ISTUpdated : Aug 08, 2025, 03:47 PM IST
Chirag Paswan statement

सार

Chirag Paswan: चिराग पासवान ने पुनौरा धाम में माता सीता के भव्य मंदिर के शिलान्यास समारोह पर कहा कि यह 'बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट' के वादे को पूरा करने जैसा है। उन्होंने मंदिर निर्माण के सपने को साकार करने के लिए मोदी-नीतीश का आभार व्यक्त किया।

Patna News: सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में भव्य मंदिर के शिलान्यास पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ी बात कही है। चिराग ने कहा कि 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के जरिए मैंने वादा किया था कि जैसे अयोध्या में राम मंदिर बना, वैसे ही यहां माता सीता का मंदिर भी बने।'

पुनौरा धाम पर बोले चिराग पासवान

चिराग ने आगे कहा कि 'आस्था का सम्मान हो रहा है और इसके लिए मैं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।' चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के लोग लंबे समय से माता सीता के मंदिर निर्माण का सपना देख रहे थे। अब यह सपना साकार होने में बस कुछ ही महीने दूर है।

राहुल गांधी पर तीखा हमला

चिराग पासवान ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर तीखा पलटवार किया। चिराग पासवान ने कहा कि 'कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। अगर वाकई वोट चोरी हुई है, तो पिछले चुनाव में वहां कांग्रेस जीती थी।' ऐसे में कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Bihar: DSP के 3 ठिकानों पर एक साथ रेड, पटना से जहानाबाद तक हड़कंप

चिराग ने मतदाता सूची SIR पर क्या कहा

बिहार में मतदाता सूची SIR 2025 पर चिराग पासवान ने कहा कि 'अगर विपक्ष में हिम्मत है, तो उसे पूरे सबूतों के साथ चुनाव आयोग जाना चाहिए। अगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं, तो इससे ज़्यादा चिंता की बात और कुछ नहीं हो सकती। अगर ऐसा है, तो क्या संशोधन करना गलत है?

निवास प्रमाण पत्र पर नीतीश का धन्यवाद - चिराग

चिराग पासवान ने बिहार शिक्षक भर्ती में निवास प्रमाण पत्र लागू करने पर भी बात की। उन्होंने शिक्षक भर्ती में निवास प्रमाण पत्र लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया। चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है। उनकी लोक जनशक्ति पार्टी निवास प्रमाण पत्र लागू करने के फ़ैसले का स्वागत करती है।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर नीतीश सरकार का तोहफा, महिलाओं को सरकारी बसों में Free यात्रा की सुविधा

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी