
Bihar Politics: बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर विपक्ष के साथ-साथ अब सरकार में शामिल दलों ने भी अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। विपक्ष ने जहां सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, वहीं अब सरकार के सहयोगी दल भी बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश सरकार से पूछा है कि अभी और कितनी हत्याएँ झेलेंगे बिहारवासी? ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एनडीए में सब ठीक है?
दरअसल, हाल ही में राजधानी पटना के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से पटना में एक के बाद एक व्यवसायियों की हत्या हो रही है। लगातार हो रही हत्या की घटनाओं को लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार पर हमलावर है, अब सरकार के सहयोगी दल भी बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। हाल ही में लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।
अब लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भी बिहार सरकार से सवाल पूछे हैं। चिराग ने इंस्टाग्राम पर एक लाइन का पोस्ट करके अपनी ही सरकार से सवाल पूछा है। चिराग ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बिहारियों को अब और कितनी हत्याओं का सामना करना पड़ेगा? यह समझ से परे है कि बिहार पुलिस की क्या ज़िम्मेदारी है?" चिराग के इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने लगे हैं कि चिराग पासवान क्या करने वाले हैं और क्या एनडीए में सब ठीक है?
ये भी पढ़ें- बिहार में सियासी सफाई शुरू? 17 पार्टियों को चुनाव आयोग का नोटिस, क्या होगा अगला कदम?
चिराग पासवान से पहले उनकी पार्टी के खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा ने बिहार में लगातार हो रही व्यापारियों की हत्याओं पर सवाल उठाए थे। राजेश वर्मा ने नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताया था। जिसके बाद जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने कहा था कि चिराग पासवान खुलकर बताएं कि वह गठबंधन में रहना चाहते हैं या नहीं। इससे पहले चिराग पासवान के साले अरुण भारती ने भी बिहार में आपराधिक घटनाओं को गिनाते हुए कहा था कि आप देश के लिए धृतराष्ट्र नहीं बन सकते। अब चिराग पासवान ने भी बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं।
ये भी पढ़ें- 'बेहोश मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं?' व्यापारी विक्रम झा की हत्या से भड़के तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार पर साधा निशाना
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।