
CM nitish kumar big announce : बिहार में विधानसभा चुनाव का शोर है, सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए कई ऐलान कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। नीतीश सरकार ने बिहार की मूल निवासी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान लिया है। इलेक्शन से पहले सीएम नीतीश का यह एक महत्वपूर्ण फैसला बताया जा रहा है।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया। यानि अब राज्य में होने वाली सभी सरकारी नौकरी की भर्तियों में बिहार की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को 35% आरक्षण दिया जाएगा। बिहार सरकार का महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ये बड़ा और ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इस बारे में जानकारों का कहना है कि नीतीश सरकार के इस फैसले से एक तरफ जहां महिलाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर बिहार की महिलाओं के जीवन में सामाजिक-आर्थिक स्थिति में भी सकारात्मक बदलाव भी आएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा- मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि 7 निश्चय-2 के तहत बिहार के युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार क्षमता, नेतृत्व विकास, सशक्त नेटवर्किंग और कैरियर संवर्द्धन के नए अवसर प्रदान करने हेतु ‘मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा’ योजना के क्रियान्वयन की कैबिनेट द्वारा मंजूरी देते हुए राशि स्वीकृत कर दी गई है। यह योजना युवाओं को अपना भविष्य संवारने के लिए उपयोगी साबित होगी। इस योजना में कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु 12वीं पास प्रशिक्षित युवाओं को 4000, आई॰टी॰आई॰ या डिप्लोमा पास युवाओं को 5000 एवं स्नातक या स्नातकोत्तर पास इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को मासिक 6000 रु॰ की राशि प्रदान की जाएगी।
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 7468 नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ए॰एन॰एम॰) के नियुक्ति पत्र वितरण किए।मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त ए॰एन॰एम॰ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरा विश्वास है कि सभी नवनियुक्त कर्मी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।