
पटना। बिहार चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों युवाओं का दिल जीतने के लिए तरह-तरह के योजनाएं लेकर आ रही है। इस दौरान सभी पार्टियों का मेन फोक्स रोजगार के स्तर पर बना हुआ है। ताकि वो युवाओं का दिल जीत पाए। इसी संदर्भ में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार के दिन आने वाले 5 सालों यानी 2030 तक राज्य के एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली योजना की घोषणा की है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी सोच रही है। वर्ष 2005 से 2020 के बीच राज्य में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की गति को और बढ़ाने के लिए वर्ष 2020 में हमने सुशासन के कार्यक्रम सात निश्चय-2 में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का संकल्प लिया था। बाद में इसे बढ़ाकर अगस्त 2025 तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल 50 लाख नौकरी/रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था।"
ये भी पढ़ें- Chirag Paswan का नीतीश सरकार से तीखा सवाल, बिहारवासी और कितनी हत्याएं सहें
बिहार में प्राइवेट सेक्टर पर दिया जाएगा खास ध्यान
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लगभग 39 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है और 50 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी/रोजगार देने के लक्ष्य को निश्चित रूप से प्राप्त कर लिया जाएगा। इसी क्रम में अगले पांच साल में (2025 से 2030) वर्ष 2020-25 के लक्ष्य को दोगुना करते हुए एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है। इसके लिए निजी विशेषकर औद्योगिक क्षेत्रों में भी नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। इसे लेकर एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।