CM नीतीश कुमार का एक और तोहफा, 1 करोड़ 13 लाख लोगों के खातों में ट्रांसफर किया 1263 करोड़

Published : Sep 10, 2025, 01:13 PM IST
cm nitish kumar

सार

चुनावी माहौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 13 लाख लाभार्थियों के खातों में 1263 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। यह कदम गरीब, वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को राहत देने के साथ चुनावी रणनीति भी माना जा रहा है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब महज कुछ ही दूर है। ऐसे में चुनावी वर्ष में पूरी तरह एक्शन में दिख रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत एक बड़ा कदम उठाया। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने एक करोड़ 13 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1263 करोड़ 95 लाख रुपए की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ट्रांसफर कर दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री तथा सामाजिक कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा से गरीब, वृद्ध, विधवा, दिव्यांग और जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ी रही है। चुनावी वर्ष में यह योजना और व्यापक रूप से लागू की जा रही है ताकि समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुँचे।

मुख्यमंत्री की सरकार ने पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी थी, जिससे लाखों लोगों को राहत मिली। आज जिन योजनाओं के लाभार्थियों को पेंशन राशि ट्रांसफर की गई, उनमें मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार निशक्त पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्ध जन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना शामिल है।

इन सभी योजनाओं के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को आज यह राशि मिल गई। कार्यक्रम का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाभार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर करते दिख रहे हैं। राजनीतिकजानकारों का मानना है कि चुनाव से पहले यह कदम सरकार के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास है। वहीं, विपक्ष इसे चुनावी रणनीति करार दे रहा है। लेकिन गरीबों और जरूरतमंदों के लिए यह राहत का बड़ा मौका माना जा रहा है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान