पटना न्यूज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास यानी सीएम आवास से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि सीएम नीतीश कुमार के आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इसका साफ मतलब है कि आज सीएम किसी भी सरकारी या गैर सरकारी समारोह या बैठक में शामिल नहीं होंगे।
जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार की आज अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। सीएम नीतीश कुमार को आज ज्ञान भवन में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार के आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दूसरे दिन (20 दिसंबर) एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक निवेश के समझौते होने जा रहे हैं। पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 350 से अधिक निवेशक कंपनियां एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर होना है। ये कंपनियां पेट्रोकेमिकल्स, बेवरेज, सीमेंट, फूड और फुटवियर जैसे अलग-अलग सेक्टर की हैं। इसमें नई इकाइयों के लिए निवेश के साथ-साथ मौजूदा इकाइयों का विस्तार भी शामिल है। पिछले साल के बिजनेस कनेक्ट की तुलना में इस साल दोगुने से अधिक निवेश की उम्मीद है। निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए ताइवान की बड़ी कंपनी फॉक्सकॉन के प्रतिनिधि भी आए हैं।
बिहार में कई बड़ी कंपनियां निवेश को तैयार है। इनमें पेट्रोकेमिकल्स, बेवरेज, सीमेंट, फूड और फुटवियर जैसे विविध सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। जिन कंपनियों के बीच एमओयू होने की संभावना है, उनमें पेट्रो केमिकल्स, एसएलएमजी बेवरेजेज, अवन बेवरेजेज, अंकुर बायोकेम, कैप्टन स्टील, श्री सीमेंट, बिरला सीमेंट, जेके सीमेंट, डालमिया सीमेंट, हल्दीराम, सुप्रीम पाइप और लहर फुटवियर जैसी नामी कंपनियां शामिल है। ये सभी कंपनियां बिहार में बड़ा निवेश करने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें-
RJD विधायक के भाई का सरेंडर, एम्स फायरिंग में क्या है कनेक्शन?
मुज़फ़्फ़रपुर में लड़कियों का ख़ौफ़नाक थप्पड़ युद्ध! वीडियो वायरल