शिलांग जा रहे स्पाइसजेट विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में दिखी दरार

दिल्ली से शिलांग जा रहे स्पाइसजेट विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। विमान के विंडस्क्रीन में दरार आने के कारण यह फैसला लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पटना न्यूज: राजधानी पटना में एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। दरअसल, दिल्ली से शिलांग जा रहे विमान की जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इमरजेंसी लैंडिंग की वजह पक्षी का टकराना बताया जा रहा है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। पायलट की सूझबूझ ने कई यात्रियों की जान बचाई। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

विमान के विंडस्क्रीन में दरार

स्पाइसजेट के विमान ने सुबह 7:03 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी। इस विमान को सुबह 10:02 बजे शिलांग में उतरना था। हालांकि, पायलट को विमान के कॉकपिट में विंडस्क्रीन में दरार दिखी। उस समय विमान पटना के ऊपर से गुजर रहा था। उसी समय विमान के पायलटों ने पटना एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी सूचना दी और उनसे प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग की अनुमति मांगी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद पायलटों को लैंडिंग की अनुमति दे दी गई।

Latest Videos

विमान को उड़ान भरने में लगेंगे कुछ दिन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान शिलांग नहीं जा सका, क्योंकि पायलटों ने विंडस्क्रीन में दरार को बहुत जल्दी नोटिस कर लिया था। चूंकि विमान जब हवा में था, तब पटना एयरपोर्ट सबसे नजदीकी एयरपोर्ट था, इसलिए पायलटों ने एहतियात के तौर पर विमान को वहीं उतारने का फैसला किया। विमान पटना में सामान्य तरीके से उतरा है। एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस विमान को उड़ान भरने में कुछ दिन लगेंगे। इस विमान को उड़ाने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से मंजूरी लेनी होगी। विंडशील्ड को बदला जाएगा।

 

कोच्चि जा रहे एक निजी विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

एक अन्य घटना में, 117 यात्रियों और चालक दल को लेकर कोच्चि जा रहे एक निजी विमान ने उड़ान के बीच में तकनीकी समस्या का पता चलने के बाद चेन्नई में "इमरजेंसी लैंडिंग" की। विमान चेन्नई वापस आ गया, जहाँ यह सुरक्षित रूप से उतरा। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, "चेन्नई से कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट क्यू400 विमान 9 दिसंबर, 2024 को तकनीकी समस्या के कारण चेन्नई वापस लौट आया। विमान सुरक्षित रूप से उतरा और यात्रियों को विमान से उतार लिया गया।" हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए थे और विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की।

ये भी पढ़ें- 

आयुष डॉक्टर भर्ती 2024: बिहार में सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका, ₹32,000 सैलरी

सहरसा में युवती की गला रेतकर हत्या, हॉरर किलिंग का शक

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |
Samrat Chaudhary : 'मानसिक बीमार हैं लालू यादव, इलाज की है जरूरत' #Shorts
LIVE: INDIA Parties के नेताओं का नई दिल्ली में जन संबोधन
200 टन सोना, 16 अरब डॉलर... Syria छोड़कर भागे Bashar al Assad की दौलत कर देगी हैरान
Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले हो गया खेल, Arvind Kejriwal और Rahul ने खोल दिए पत्ते!