
Darbhanga Kidnapping Case: बिहार के दरभंगा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हिला कर रख दिया है। अलीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का मंगलवार शाम को दिनदहाड़े सरेराह फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया। घटना का वीडियो पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया और इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पीड़िता लक्ष्मी कुमारी, जो हाट गाछी इलाके की रहने वाली है, एक दुकान से एक बच्चे के साथ लौट रही थी। तभी अचानक एक युवक बाइक से आता है और युवती को जबरन उठाकर बाइक पर बिठा ले जाता है। यह पूरी घटना पास के कैमरे में साफ-साफ रिकॉर्ड हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि लड़की खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही है, लेकिन आरोपी युवक उसे जबरन ले जाता है।
यह भी पढ़ें: Patna Metro: 15 अगस्त से दौड़ेगी मेट्रो, जानिए कौन-कौन से स्टेशनों पर रुकेगी!
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक हिजबूल रहमान उर्फ आरजू घटना से दो दिन पहले भी युवती के घर आया था और परिजनों के साथ मारपीट व धमकी दी थी। परिवार ने अलीनगर थाने में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया।
पीड़िता हिंदू समुदाय से है और आरोपी मुस्लिम समुदाय से, ऐसे में घटना के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनने लगी थी। समय रहते पुलिस ने स्थिति को संभाला, लेकिन लोग प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।
दरभंगा ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मामला संवेदनशील प्रतीत हुआ। तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम गठित की गई और लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली में नीम के पेड़ को लेकर बवाल! बाल पकड़कर महिलाओं में मारपीट, लाठी डंडों से हमला
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।