बिहार के पूर्वी चंपारण में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग स्टूडेंट की मर्डर के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मासूम छात्र को खौफनाक मौत देने की वजह थी की उसे टीचर ने सिगरेट पीते देख लिया था। इसके बाद जान जाने तक बेल्ट से पीटा।
पूर्वी चंपारण ( east singhbhum News). बिहार के पूर्वी चंपारण शहर में दिल झकझोर देने वाली घटना हुई। 10 वीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र के साथ बर्बरता की हदे पार करते हुए खौफनाक मौत दे दी गई। घर में चीख पुकार मची हुई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उनकी एक ही मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिली। छात्र को बर्बर मौत देने वाला आरोपी और कोई नहीं जीवन जीने का सलीखा और शिक्षा का मार्ग दिखाने वाला शिक्षक है। और छात्र का गुनाह इतना है कि उसे सिगरेट पीते हुए टीचर ने देख लिया। मृतक छात्र की पहचान बजरंगी कुमार के रूप में हुई। घटना मधुबन थाना क्षेत्र की है।
पूर्वी चंपारण के जिस स्कूल में एडमिशन लिया वहीं के टीचर ने ले ली जान
दरअसल पूरा मामला मधुबन थाना क्षेत्र के हरदिया पुल के पास है। पीड़ित परिजनों के अनुसार घर का एक मोबाइल खराब हो गया था जिसे सुधरवाने के लिए बजरंगी मधुबन गया था। वहां से लौटने के दौरान वह हरदिया पुल पर खड़े होकर सिगरेट निकाल कर पीने लगा। उस दौरान वहां से स्कूल के चेयरमैन निकले और उन्होंने अपने विद्यालय के छात्र को धूम्रपान करते देख लिया। इससे वे गुस्सा हो गए और छात्र को पकड़कर स्कूल ले गए।
स्कूल चेयरमेन ने बेल्ट से इतने वार किए निकल गई जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी चेयरमेन ने स्कूल ले जाने के बाद छात्र के सारे कपड़े उतारकर बेल्ट से इतनी पिटाई की वह बुरी तरह से घायल हो गया। पिटाई के चलते वह वहीं पर बेहोश हो गया। किसी ने उसे बेहोशी की हालत में मधुबन के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया हालांकि उसकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ तो मुजफ्फरपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं छात्र की पिटाई करने वाला आरोपी चेयरमेन स्कूल में ताला लगाकर फरार हो गया है। उसकी पहचान विजय यादव के रूप में हुई है। हैरानी की बात तो यह है जिस स्कूल चेयरमेन ने बच्चे की पिटाई की है उस स्कूल में छात्र का दो महीने पहले ही एडमिशन कराया गया था।
पीड़ित परिजनों ने शिक्षक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है आरोपी की तलाश की जा रही है इसके अलावा जल्द ही स्कूल को सील किया जाएगा। इसके लिए DEO को जानकारी दी गई है। वहीं स्कूल प्रशासन ने छात्र को स्कूल ले जाने उसकी पिटाई के बाद कब भर्ती कराया गया है इस बारे में पूछने पर कुछ भी जानकारी नहीं दी है।
इसे भी पढ़ें- महिला टीचर ने हैवानियत की सारी हदें की पार, बेरहमी से पीटने पर छात्र अस्पताल में हुआ भर्ती