
हाजीपुर. बिहार के हाजीपुर जिले के एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां इंडस्ट्रीयल एरिया की एक डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई है। जहरीली गैस रिसाव से एक मजदूर की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोगों की हालत सीरियस बनी हुई है। सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होते ही अफरा-तफरी मच गई।
4 किलोमीटर तक जहरीली गैस का असर, बेसुध होकर गिरने लगे लोग
दरअसल, यह बड़ा हादसा शनिवार देर रात करीब 10 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जहां अचानक से हाजीपुर शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राज फ्रेश दूध की फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक होने लगी। गैस की दुर्गंध के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर बेसुध होकर गिरने लगे। वहीं आस-पास के रिहायशी इलाकों के लोगों को गैस लीक होने घबराहट होने लगी साथ ही आंखों में जलन के साथ उनका दम फूलने लगा। करीब 4 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक गैस की गंध फैली, जिसमें दर्जनों लोग बीमार हो गए।
4 किलोमीटर के इलाके को कराया गया खाली
जहरीली गैस लीक होने के बाद आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। जैसे ही यह खबर प्रशासन को पता चली तो मौके पर DM, SP समेत जिले का प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं, दूसरे जिले की रेस्क्यू टीमों को भी रात में ही बुलाया गया। फटाफट सभी टीमों ने तुरंत अभियान चलाया, फैक्ट्री और आसपास के इलाके को खाली कराया गया। समय रहते अमोनिया गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया। लेकिन एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं 100 लोगों को हाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रात तीन बजे तक हाजीपुर फैक्ट्री में चलाया रेस्क्यू
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली डीएम यशपाल मीणा और एसपी रवि रंजन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि हादसे पर काबू पा लिया गया है। गैस के रिसाव को रोकने के लिए रात 3 बजे तक 8 दमकलों से पानी का छिड़काव किया गया। फिलहाल सबकुछ नियंत्रण में है। मामले की जांच की जा रही है, गैस किस वजह से लीक हुई इसका पता लगाया जा रहा है। जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।