बिहार के सरहसा में दिल दहलाने वाला एक्सीडेंट: टैंकर से कुचलकर मरते हुए भी अपने बच्चे को जन्म दे गई मां

बिहार के सहरसा में एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है। यहां एक टैंकर ने बाइक सवार गर्भवती महिला को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसके बच्चे का जन्म हो गया। इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसके नवजात की हालात गंभीर बनी हुई है। 

सहरसा. बिहार के सहरसा में एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है। यहां एक टैंकर ने बाइक सवार गर्भवती महिला को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसके बच्चे का जन्म हो गया। इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसके नवजात की हालात गंभीर बनी हुई है। महिला रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गई थी। तभी टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

बिहार के सहरसा में शॉकिंग सड़क हादसा, घटना स्थल पर ही गर्भवती की डिलीवरी

Latest Videos

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रौंगटे खड़े कर देने वाला यह सड़क हादसा बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर रहुआ चौकी के समीप हुआ। गर्भवती महिला अपने पति के साथ रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जा रही थी। तभी अनियंत्रित तेल टैंकर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझता या करता, टैंकर महिला पर चढ़ गया।  हादसे में टैंकर का पहिया महिला पर चढ़ने से उसका बच्चा गर्भ से बाहर निकल गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति और नवजात को स्थनीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिये सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया। नवजात की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे से पति सदमे में हैं। पत्नी की मौत के बाद वो बच्चे की सलामती की प्रार्थना कर रहा है।

बिहार सहरसा सड़क हादसा-क्यों हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, नवहट्टा थाना क्षेत्र के केदली गांव के रहने वाले विजय कुमार अपनी 9 माह की गर्भवती पत्नी को बाइक से डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। तभी टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और पुलिस को सूचित किया। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने वहां से भीड़ को हटाकर ट्रैफिक भी खुलवाया।

यह भी पढ़ें

मैनपुरी मर्डर मिस्ट्री: छत पर सुहागरात मना रहे भाई-भाभी सहित 6 लोगों को फरसे से काटा, आखिर क्या देखकर सनका था बड़ा भैया?

असम में भीषण बाढ़ से मचा हाहाकार : 5 लाख लोग पानी में घिरे, पुल बहे, नदियां उफान पर, जान बचाने ऊंची जगहों पर भागे लोग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts