क्या राहुल गांधी करने वाले हैं शादी, बाराती बनने को उतावले बैठे हैं लालू यादव

Published : Jun 24, 2023, 01:38 PM ISTUpdated : Jun 24, 2023, 02:08 PM IST
lalu yadav said to rahul gandhi get married

सार

बीजेपी विपक्षी दलों ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में एक बैठक की। जिसमें सहमति बनी की सभी मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इसी दौरान आरजेडी प्रमुख लालू यादव एक अलग ही मूड में नजर आए। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा शादी कब कर रहे हैं।

पटना. बिहार की राजधानी पटना में 23 जून शुक्रवार को बीजेपी विरोधी विपक्षी दलों की महाबैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में करीब 15 पार्टियों के करीब 30 नेताओं ने शिरकत की। करीब ढाई चली मीटिंग के बाद सभी राजनेताओं ने ज्वाइंट प्रेस कान्फ्रेंस की और कहा कि हम सभी मिलकर बीजेपी के सामने चुनाव लड़ेंगे। इसी बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला। उन्होंने राहुल गांधी से खुशकर शादी को लेकर बात की। अब शादी की इस बात के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है कि राहुल गांधी कब शादी करेंगे, उनकी दुल्हनियां कौन है....

राहुल गांधी समय बीता जा रहा है...जल्द शादी करिए

पत्रकारों से बात करते हुए पहले तो लालू यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और सभी दलों को एक साथ आने के लिए कहा। इसी बीच उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि आप शादी कब कर रहे हैं। अभी भी समय नहीं बीता है, जल्द ही शादी कर लीजिए, आप ने हमारी बात नहीं मानी, जल्द विवाह कीजिए और हमें बाराती बनाओ, हम सभी बाराती बनने के लिए इंताजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं लालू ने कहा कि आपकी मम्मी सोनिया जी ने हमसे शिकायत की है कि राहुल हमारी बात नहीं सुनता, शादी नहीं कर रहा है। अब आप बात मानिए और दुल्हन लेकर आओ।

राहुल से बोले-अब जल्द ही मेरी शादी हो जाएगी

लालू यादव ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि आप पार्टी में अच्छा काम कर रहे हैं। आपने अदाणी का मुद्दा उठाकर अच्छा किया। राहुल जी ने पूरे देशभर में भारत जोड़ो यात्रा की है। इस यात्रा के दौरान आपकी दाढ़ी भी बढ़ गई है। लेकिन अब इस दाढ़ी को छोटी करवा लीजिए, जल्द दूल्हा बनिए बहुत हुआ। फिर क्या था मंच पर बैठे सभी सियासत के दिग्गज नेता भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वहीं लालू के शादी वाले सवालों पर राहुल गांधी ने कहा-अब आपने बोल दिया है तो जल्द ही मेरी शादी हो जाएगी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र