
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। राजधानी पटना में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की हाई लेवल टीम पहुंची, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी और बढ़ गई है। माना जा रहा है कि आयोग की इस यात्रा के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी शुक्रवार देर रात पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास समेत राज्य निर्वाचन अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
शनिवार की सुबह आयोग की टीम पटना के होटल ताज में राज्य के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। इस बैठक में भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, लोजपा (रामविलास), माले, सीपीएम, बसपा, आप समेत अन्य दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हर पार्टी की ओर से अधिकतम तीन प्रतिनिधियों को बुलाया गया था। बैठक में आयोग ने दलों से चुनावी प्रक्रिया को और पारदर्शी, सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने को लेकर सुझाव मांगेगी।
राजनीतिक दलों से मिलने के बाद आयोग की टीम ने राज्य के प्रमंडलीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ लंबी बैठक करेगी। इस बैठक में बूथवार सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर सुविधाएं, मतदाता सूची में पारदर्शिता, मतदाता जागरूकता अभियान और मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग जैसे मुद्दों पर गहन समीक्षा हुई। सभी जिलाधिकारियों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की सूची आयोग को सौंपने के निर्देश दिए गए।
आयोग का रविवार का दिन प्रवर्तन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समीक्षा के लिए तय है। इसमें राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के प्रतिनिधि, आयकर विभाग, आबकारी विभाग, सीमा शुल्क और रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। चुनावी अवधि में कानून-व्यवस्था और आचार संहिता पालन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके बाद अंतिम सत्र में बिहार के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोग व्यापक बैठक करेगा। यही बैठक चुनावी तैयारियों का अंतिम रोडमैप तय करेगी।
दो दिवसीय इस दौरे के अंत में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मीडिया को संबोधित करेंगे और बिहार में अब तक की तैयारियों का लेखा-जोखा साझा करेंगे। संभावना है कि इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का औपचारिक एलान भी हो सकता है।
आयोग की टीम के पटना पहुंचते ही सियासी पार्टियों ने अपनी रणनीति और तेज़ कर दी है। भाजपा और जदयू गठबंधन जहां विकास और स्थिरता के एजेंडे पर चुनावी तैयारियों में जुटा है, वहीं राजद-कांग्रेस महागठबंधन रोज़गार, महंगाई और महिलाओं के मुद्दों को लेकर मोर्चा मजबूत कर रहा है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।