Bihar Big News: नहीं रही किसी की बेटी तो किसी का बेटा...जहानाबाद में डूबने से 4 की मौत

Published : Sep 04, 2025, 03:31 PM IST
Drown

सार

जहानाबाद जिले में गुरुवार को अलग-अलग गांवों में डूबने की चार दर्दनाक घटनाएं सामने आईं। इनमें 18 वर्षीय युवती, 11 वर्षीय बच्चा, 60 वर्षीय मजदूर और 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

जहानाबाद जिले से गुरुवार को बड़ी और दुखद खबर सामने आई है, जहां चार अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से एक युवती समेत चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 18 वर्षीय युवती और 11 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। इन हादसों ने इलाके में मातम जैसा माहौल पैदा कर दिया है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

पहली घटना: जोलहा बीघा गांव

काको थाना क्षेत्र के जोलहा बीघा गांव में कर्मा के मूर्ति विसर्जन के दौरान यह दुर्घटना हुई। जहां उपेंद्र बिंद की 18 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी आहार (तालाब) में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना पूरे गांव में शोक की लहर लेकर आई है।

दूसरी घटना: खिरौटी गांव

घोसी थाना क्षेत्र के खिरौटी गांव में भी एक हादसा हुआ। कर्मा पूजा के दौरान 11 वर्षीय रौशन कुमार अपने गांव की महिलाओं के साथ फाल्गु नदी में योग्य विसर्जन के लिए गया था। नहाते समय वह पानी में डूबने लगा। उसकी जान बचाने के लिए कई महिलाएं नदी में कूद पड़ीं, लेकिन वे खुद भी डूबने लगीं। गांव की अन्य महिलाओं ने साड़ी के सहारे उन्हें बचा लिया, पर रौशन नदी की गहराई में समा गया और उसकी मौत हो गई।

तीसरी घटना: बेलदारी बीघा गांव

पारस बीघा थाना क्षेत्र के बेलदारी बीघा गांव में 60 वर्षीय मजदूर सुदामा बिंद आहार में डूब गए, जिसमें उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

चौथी घटना: बढ़ौना गांव

शकुराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में 40 वर्षीय भरत यादव पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से उनके शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। चारों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि सभी मौतें पानी में डूबने की वजह से हुई हैं।

परिजनों का हाल बेहाल

इन दुखद हादसों ने मृतकों के परिवार में गहरा सदमा पैदा कर दिया है। परिजन आंसुओं में डूबे हुए हैं और उनके गमगीन चेहरों ने गांव के लोगों की संवेदनशीलता को झकझोर दिया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी