IRCTC Scam क्या है? लालू-राबड़ी और तेजस्वी के अलावा कौन वो 14 लोग, जिन्हें बनाया आरोपी

Published : Oct 13, 2025, 11:53 AM IST
IRCTC scam land

सार

IRCTC Scam : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी और बिहार विधानसभा नेता विपक्ष नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए IRCTC घोटाला और लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय कर दिए हैं।

Rouse Avenue Court : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी और बिहार विधानसभा नेता विपक्ष राबड़ी देवी के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को IRCTC घोटाला मामले को लेकर सुनवाई पूरी हो गई है। आईआरसीटीसी स्कैम और लैंड फॉर जॉब केस में कोर्ट ने फैसला भी सुना दिया और लालू परिवार पर आरोप भी तय हो गए हैं। अदालत का यह फैसला ऐसे समय आया है जब, बिहार में विधानसभा चुनाव हैं। अब लालू फैमिली की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

IRCTC स्कैम में यह 14 लोग बनाए गए आरोपी

बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू पर IPC 420, IPC 120B प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) और 13 (1)(d) के तहत आरोप तय किए हैं। जिसमें लालू यादव के तीन मेंबर समेत 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं लालू परिवार के अलावा इस मामले मेंIRCTC के पूर्व ग्रुप जनरल मैनेजर वीके अस्थाना, आर के गोयल, सुजाता होटल्स के निदेशक विजय कोचर और विनय कोचर भी शामिल हैं। भ्रष्टाचार को लेकर यह फैसला जज विशाल गोगने ने सभी की मौजूदगी में सुनाया है।

यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका, IRCTC घोटाले में कोर्ट ने तीनों पर आरोप किए तय

क्या है IRCTC घोटाला?

दरअसल, यह आईआरसीटीसी स्कैम साल 2004 से 2009 के बीच का है, इस दौरान लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। लालू ने बिहार के लोगो को मुंबई, जबलपुर, कलकत्ता, जयपुर, हाजीपुर में ग्रुप D पोस्ट के लिए नौकरी दी थी। इसके बदले लोगो ने लालू प्रसाद के परिजनों को नाम अपनी जमीन दी थी। इसके अलावा  CBI का आरोप है कि इसी बीच IRCTC के दो होटलों (रांची और पुरी) के रखरखाव का ठेका गलत तरीके से सुजाता होटल्स नाम की निजी फर्म को दिया गया था। जिसमें भी करप्शन किया गया था।

कोर्ट के फैसले पर क्या बोले लालू यादव

कोर्ट ने  फैसला करते हुए कहा कि ये भ्रष्टाचार का मामला है। कोर्ट से सबसे पहले अदलात में लालू को खडे होने के लिए कहा और उनपर लगे आरोप बताए साथ ही पूछा कि क्या वो आरोप स्वीकार करते हैं? गिल्टी प्लीड करते हैं? या ट्रायल का सामना करेंगे? सारी बातों का जबाव देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा-उन पर लगे सभी आरोप गलत हैं।

यह भी पढ़ें-NDA में सीट बंटवारा डनः चिराग-मांझी और कुशवाहा को कौन सी और कितनी सीटे मिलीं-देखें Full LIST

 

 

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी