जमुई. बिहार के जमुई जिले में रहने वाले एक युवक को गूगल ने दो करोड़ से अधिक का ऑफर दिया है, जैसे ही गूगल की तरफ से अभिषेक को फोन आया तो घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अमेजॉन में कर रहे थे नौकरी
जानकारी के अनुसार- बिहार के जमुई जिले में रहने वाले अभिषेक कुमार फिलहाल जर्मनी में नौकरी कर रहे थे। उन्होंने एनआईटी पटना से बीटेक किया था, इसके बाद 2022 में बर्लिन में अमेजॉन कंपनी में नौकरी करने लगे थे। क्योंकि उन्हें बर्लिन में ही जर्मनी की एक कंपनी में काम मिल गया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने गूगल में ट्राई किया तो उनकी किस्मत चमक गई।
गूगल ने दिया 2 करोड़ 7 लाख का ऑफर
गूगल ने अभिषेक कुमार को 2 करोड़ 7 लाख रुपए सालाना पैकेज का ऑफर दिया है। इससे पहले उन्हें अमेजॉन में एक करोड़ 8 लाख रुपए का पैकेज मिला था। गूगल से उन्हें सीधा डबल ऑफर मिला है, उन्हें यह ऑफर 5 फेस में इंटरव्यू देने के बाद सफलता मिलने पर मिला है।
साइंस में किया बीटेक
अभिषेक ने बिहार के झाझा स्कूल से हाई स्कूल की परीक्षा पास कर पटना से इंटर किया और एनआईटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया था, इसके बाद उनकी पहली नौकरी अमेजॉन में लगी थी, वे बर्लिन में जर्मनी की एक कंपनी में काम करते थे। इसके साथ ही उन्होंने गूगल में काम करने की इच्छा के चलते लगातार मेहनत की और अपनी कोशिशों से उनको यह मौका मिला है। अपनी सफलता का श्रेय अभिषेक अपने माता-पिता को देते हैं। अभिषेक ने बताया कि युवा अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसके लिए पूरे तन मन धन से कोशिश करें, तो निश्चित सफलता मिलती है।
यह भी पढ़ें : बेटे को बचाने शेरनी बन गई मां, अकेले भेड़िए से भिड़ गई 28 साल की गुड़िया