बिहार के युवक को गूगल का 2 करोड़ का ऑफर, जानें कैसे मिली सफलता

बिहार के जमुई जिले के एक युवक अभिषेक कुमार को गूगल ने 2 करोड़ से अधिक का सालाना पैकेज ऑफर किया है। अभिषेक ने एनआईटी पटना से बीटेक करने के बाद अमेजॉन में काम किया और अब गूगल में 5 राउंड के इंटरव्यू के बाद उन्हें यह ऑफर मिला है।

जमुई. बिहार के जमुई जिले में रहने वाले एक युवक को गूगल ने दो करोड़ से अधिक का ऑफर दिया है, जैसे ही गूगल की तरफ से अभिषेक को फोन आया तो घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

अमेजॉन में कर रहे थे नौकरी

Latest Videos

जानकारी के अनुसार- बिहार के जमुई जिले में रहने वाले अभिषेक कुमार फिलहाल जर्मनी में नौकरी कर रहे थे। उन्होंने एनआईटी पटना से बीटेक किया था, इसके बाद 2022 में बर्लिन में अमेजॉन कंपनी में नौकरी करने लगे थे। क्योंकि उन्हें बर्लिन में ही जर्मनी की एक कंपनी में काम मिल गया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने गूगल में ट्राई किया तो उनकी किस्मत चमक गई। 

गूगल ने दिया 2 करोड़ 7 लाख का ऑफर

गूगल ने अभिषेक कुमार को 2 करोड़ 7 लाख रुपए सालाना पैकेज का ऑफर दिया है। इससे पहले उन्हें अमेजॉन में एक करोड़ 8 लाख रुपए का पैकेज मिला था। गूगल से उन्हें सीधा डबल ऑफर मिला है, उन्हें यह ऑफर 5 फेस में इंटरव्यू देने के बाद सफलता मिलने पर मिला है। 

साइंस में किया बीटेक

अभिषेक ने बिहार के झाझा स्कूल से हाई स्कूल की परीक्षा पास कर पटना से इंटर किया और एनआईटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया था, इसके बाद उनकी पहली नौकरी अमेजॉन में लगी थी, वे बर्लिन में जर्मनी की एक कंपनी में काम करते थे। इसके साथ ही उन्होंने गूगल में काम करने की इच्छा के चलते लगातार मेहनत की और अपनी कोशिशों से उनको यह मौका मिला है। अपनी सफलता का श्रेय अभिषेक अपने माता-पिता को देते हैं। अभिषेक ने बताया कि युवा अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसके लिए पूरे तन मन धन से कोशिश करें, तो निश्चित सफलता मिलती है। 

यह भी पढ़ें : बेटे को बचाने शेरनी बन गई मां, अकेले भेड़िए से भिड़ गई 28 साल की गुड़िया

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna