बंद कमरे से मिली मां-बेटा-बेटी की लाश, रांची में तिहरी आत्महत्या से मची सनसनी

Published : Aug 03, 2025, 01:58 PM IST
Ranchi mother suicide with children

सार

Jharkhand triple suicide: रांची के जगन्नाथपुर में एक महिला और उसके दो बच्चों के शव उनके फ्लैट में पंखे से लटके मिले। आशंका जताई जा रही है कि यह घटना दो दिन पहले की है, क्योंकि महिला पिछले तीन दिनों से अपने पति का फोन नहीं उठा रही थी।

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा रोड स्थित एक अपार्टमेंट से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बंद फ्लैट से एक महिला और उसके साथ उसका 14 साल का बेटा और 12 साल की बेटी का शव बरामद हुआ। महिला और दोनों बच्चों के शव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 106 के एक कमरे में पंखे से लटके मिले।

घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है

स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि घटना दो दिन पहले की है। महिला तीन दिनों से अपने पति ब्रजेश सिंह का फोन नहीं उठा रही थी, जिसके बाद पति ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर आज रविवार को जब जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला और दोनों बच्चों के शव कमरे में फंदे से लटके मिले।

ये भी पढे़ं- हद हो गई...अब भगवान राम, माता सीता और कौवा सिंह के नाम से मिला प्रमाण पत्र, मचा हड़कंप

पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। ये सभी बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले थे। घरेलू विवाद के बाद महिला अपने पति से अलग होकर अपने दो बच्चों के साथ एक फ्लैट में रह रही थी। लेकिन पिछले तीन दिनों से महिला अपने पति का फोन नहीं उठा रही थी, जिसके बाद पति ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए जगन्नाथपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। ब्रजेश सिंह की शिकायत पर जगन्नाथपुर थाने की पुलिस आज रविवार को अपार्टमेंट पहुंची, जिसके बाद यह पूरी घटना सामने आई।

ये भी पढे़ं- इलेक्शन कमीशन ने तेजस्वी यादव के झूठ का किया फैक्ट चेक, तस्वीर और नंबर के साथ पूरे बिहार को दिखाया सच

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी