
Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा रोड स्थित एक अपार्टमेंट से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बंद फ्लैट से एक महिला और उसके साथ उसका 14 साल का बेटा और 12 साल की बेटी का शव बरामद हुआ। महिला और दोनों बच्चों के शव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 106 के एक कमरे में पंखे से लटके मिले।
स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि घटना दो दिन पहले की है। महिला तीन दिनों से अपने पति ब्रजेश सिंह का फोन नहीं उठा रही थी, जिसके बाद पति ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर आज रविवार को जब जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला और दोनों बच्चों के शव कमरे में फंदे से लटके मिले।
ये भी पढे़ं- हद हो गई...अब भगवान राम, माता सीता और कौवा सिंह के नाम से मिला प्रमाण पत्र, मचा हड़कंप
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। ये सभी बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले थे। घरेलू विवाद के बाद महिला अपने पति से अलग होकर अपने दो बच्चों के साथ एक फ्लैट में रह रही थी। लेकिन पिछले तीन दिनों से महिला अपने पति का फोन नहीं उठा रही थी, जिसके बाद पति ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए जगन्नाथपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। ब्रजेश सिंह की शिकायत पर जगन्नाथपुर थाने की पुलिस आज रविवार को अपार्टमेंट पहुंची, जिसके बाद यह पूरी घटना सामने आई।
ये भी पढे़ं- इलेक्शन कमीशन ने तेजस्वी यादव के झूठ का किया फैक्ट चेक, तस्वीर और नंबर के साथ पूरे बिहार को दिखाया सच
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।