पूर्वी चंपारण. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 'द केरला स्टोरी' से मिलती-जुलती चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। यहां Love Jihad की शिकार बनी एक युवती आरोपी के खिलाफ उसके घर के सामने धरने पर बैठ गई । मामला तुरकौलिया थाना क्षेत्र के गांव बेलवतिया का है। लड़की ने 4 साल पहले तालिफ रेजा से शादी की थी। आरोपी ने उसे इस्लाम कबूल करवाया और फिर उसे प्रताड़ित करने लगा। वो पीड़िता को दुबई में छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने जैसे-तैसे पासपोर्ट और किराए का इंतजाम किया और भारत लौटी।