तेज प्रताप यादव-ऐश्वर्या के डिवोर्स केस में नया ट्विस्टः कभी ये तस्वीर सुर्खियों में थी, फिर सड़क पर दिखा था सास-बहू का झगड़ा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू ऐश्वर्या को पटना हाईकोर्ट ने झटका दिया है। पटना हाईकोर्ट ने उनकी अपील पर फैसला सुनाया है कि वे पति से मिली भरण-पोषण(मेंटेनेंस) की राशि लौटाएं।

Amitabh Budholiya | Published : May 11, 2023 3:28 AM IST / Updated: May 11 2023, 11:35 AM IST
18

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू ऐश्वर्या को पटना हाईकोर्ट ने झटका दिया है। शादी के कुछ समय बाद ही तेज प्रताप से अलग हुईं ऐश्वर्या तलाक का मुकदमा लड़ रही हैं। अब पटना हाईकोर्ट ने उनकी अपील पर फैसला सुनाया है कि वे पति से मिली भरण-पोषण(मेंटेनेंस) की राशि लौटाएं। जस्टिस पीबी बजन्थरी और जस्टिस अरुण कुमार झा की बेंच ने ऐश्वर्या द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। साथ ही हाईकोर्ट ने निचली कोर्ट को निर्देश दिया है कि वो इस घरेलू हिंसा और तलाक के मामले का तीन महीने के अंदर निपटा दे। शादी के अगले दिन जब तेज प्रताप अपनी दुल्हनिया ऐश्वर्या को साइकिकल पर बैठाकर निकले थे, तब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

28

तेज और ऐश्वर्या की मई, 2018 में शादी हुई थी। हालांकि कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी में खटपट होने लगी थी। ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।

38

तेज प्रताप से लड़ाई के बाद ऐश्वर्या राबड़ी आवास से रोते हुए बाहर निकलते देखी गई थीं।

48

ऐश्वर्या राय जेडीयू के सीनियर लीडर चंद्रिका राय की बेटी हैं। तेज प्रताप से उनकी शादी 6 महीने भी नहीं टिक पाई थी।

58

ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि उनकी सास राबड़ी देवी ने दहेज के लिए उन्हें बहुत टॉर्चर किया था। ननदें उन्हें ताने मारती थीं।

68

ऐश्वर्या ने पति तेज प्रताप के अलावा राबड़ी देवी और ननद मीसा भारत के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था। हालांकि राबड़ी देवी ने भी ऐश्वर्या पर उल्टे उन्हें मारने का केस दर्ज करा दिया था।

यह भी पढ़ें-बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन को 'निडर' होकर IAS की विधवा ने किया चैलेंज, दुबारा जेल पहुंचाने तक चैन से नहीं बैठेगी

78

यह शादी नहीं टिक पाने की वजह ऐश्वर्या का पढ़ी-लिखी और मार्डन लड़की होना, जबकि तेज प्रताप का धार्मिक प्रवृत्ति का होना बताया गया। ऐश्वर्या ने तो यहां तक आरोप लगाए थे कि तेज गांजा पीकर राधा बनते हैं।

यह भी पढ़ें-ये अडानी या अंबानी फैमिली से नहीं है, IAS बनकर इतना पैसा कमाया कि दंग हैं लोग, अब सारा पैसा जब्त हो रहा

88

तेज प्रताप और ऐश्वर्या के विवाद ने लालू-राबड़ी फैमिली की काफी जगहंसाई कराई थी। ऐश्वर्या के आरोपों से राजनीतिक हलचल भी मच गई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos