बिछड़ने के गम में...टीचर से लिपटकर फूट-फूट कर रोए बच्चे: 8वीं की छात्राओं का विदाई समारोह

Published : Apr 09, 2023, 05:33 PM ISTUpdated : Apr 09, 2023, 05:35 PM IST
Madhepura news students cried bitterly hugging teachers in Farewell ceremony of Class 8 in government school

सार

बिहार के मधेपुरा में आठवीं क्लास की छात्राओं का विदाई समारोह चल रहा था। स्टूडेंट्स अब पढ़ाई के लिए आगे की क्लास में जाएंगे। स्कूल में यह उनका आखिरी दिन था। टीचर से बिछड़ने के गम में छात्राएं इमोशनल हो गईं। टीचर से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगीं।

मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा में आठवीं क्लास की छात्राओं का विदाई समारोह चल रहा था। स्टूडेंट्स अब पढ़ाई के लिए आगे की क्लास में जाएंगे। स्कूल में यह उनका आखिरी दिन था। टीचर से बिछड़ने के गम में छात्राएं इमोशनल हो गईं। टीचर से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगीं। भावुक कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाईं छात्राएं

मामला मानिकपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। वीडियो में छात्राएं टीचर के गले से लिपटकर रोती हुई दिख रही हैं। स्कूल के अंतिम दिन वह अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पा रही थी। यह नजारा देखने वाले टीचर भी इमोशनल हो गए। यह दृश्य देखने वालों की भी आंखे नम हो गईं।

स्कूल की स्थापना दिवस पर विदाई समारोह का आयोजन भी

दरअसल, स्कूल की स्थापना के 61 साल पूरे होने पर वार्षिकोत्सव सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान टीचर और स्टूडेंट्स के इमोशनल हो जाने से गुरु और शिष्य के अनोखे रिश्ते का सजीव दृश्य दिखा। इसके पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें टीचर के रिटायरमेंट या स्कूल से ट्रांसफर के समय बच्चे फूट फूट कर रोए हैं। पर इस वीडियो में स्टूडेंट्स अपने विदाई समारोह में टीचर से लिपटकर रोते दिख रहे हैं। समारोह में स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।

टीचर ने कहा-पढ़ाई के दौरान सब आपस में जुड़ जाते हैं

टीचर प्रिया कहती हैं कि पढ़ाई के दौरान सब आपस में जुड़ जाते हैं। जैसे दोस्त एक दूसरे से जुड़ जाते हैं और एक दूसरे से दूर जाते हैं तो उन्हें दुख होता है। हम लोग एक साथ तमाम गतिविधियों में शामिल हुए हैं, खेले हैं। इसलिए जब बच्चे दूर जा रहे थे तो वह इमोशनल हो गए थे और मैं भी खुद इमोशनल हो गई थी। कामना करती हूं कि बच्चे मध्य से उच्च विद्यालय और महाविद्यालय में जाएं और उनका भविष्य उज्ज्वल हो।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान