बिहार चुनाव 2025: राहुल गांधी-तेजस्वी के महागठबंधन में होंगे 8 दल, मुकेश सहनी ने बताया कब होगा ऐलान

Published : Sep 07, 2025, 02:39 PM IST
mahagathbandhan

सार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में 8 दलों का तालमेल लगभग तय हो गया है। विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने कहा कि 15 सितंबर तक सीट बंटवारे की घोषणा हो जाएगी और तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा होंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में अब महागठबंधन पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं पर लग रही अटकलों के बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और प्रमुख नेता मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि बहुत जल्द इस पर अंतिम फैसला हो जाएगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी दल पूरी सहमति से आगे बढ़ रहे हैं और चुनावी तालमेल को लेकर किसी भी तरह का मतभेद नहीं है।

15 सितंबर तक होगी घोषणा

सहनी ने बताया कि महागठबंधन की ओर से गठित समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव हैं और वही सीट बंटवारे को लेकर अंतिम घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि 15 सितंबर तक सीटों पर बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी जाए, ताकि सभी दल और उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूती से उतर सकें।

सीट बंटवारे पर विस्तृत चर्चा जारी

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि महागठबंधन के घटक दल लगातार जिलावार समीकरणों पर बैठकें कर रहे हैं। मुकेश सहनी ने कहा, 'हम लोग हर सीट पर गहराई से चर्चा कर रहे हैं। यह देखा जा रहा है कि किस सीट पर किस दल या उम्मीदवार को उतारने से फायदा होगा और जीत की संभावना बढ़ेगी। हाल ही में हमारी अलग-अलग यात्राओं के दौरान भी इस मुद्दे पर बातचीत जारी रही है। इसलिए कहीं कोई समस्या या विवाद जैसी स्थिति नहीं है।'

सीट से ज्यादा गठबंधन की मजबूती

मुकेश सहनी ने जोड़ा कि उनकी पार्टी की मांग सभी को विदित है, लेकिन उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि चुनाव में सिर्फ सीटों की संख्या महत्वपूर्ण नहीं है। उनके मुताबिक महत्त्वपूर्ण यह है कि महागठबंधन एकजुट होकर भाजपा-जेडीयू गठबंधन को कड़ा मुकाबला दे। यह लड़ाई विचारधारा और बिहार के भविष्य की है, सीटों की संख्या उससे बड़ी बात नहीं।

तेजस्वी यादव होंगे सीएम चेहरा

महागठबंधन की रणनीति पर बोलते हुए सहनी ने दोहराया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने साफ किया कि तेजस्वी न केवल महागठबंधन के साझा मुख्यमंत्री चेहरा हैं, बल्कि वे ही सीट बंटवारे की पूरी प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हैं। सहनी ने यह भी कहा कि उप मुख्यमंत्री पद को लेकर भी दलों के बीच कोई भ्रम या विवाद नहीं है और उचित समय पर इसका ऐलान कर दिया जाएगा।

8 दलों का तालमेल तय

महागठबंधन में इस समय 8 दल शामिल हैं और माना जा रहा है कि सभी का तालमेल लगभग बन चुका है। सूत्रों के अनुसार, सीट बंटवारे का खाका तैयार होने के बाद अब औपचारिक मोहर लगना बाकी है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि इसका ऐलान होने के बाद ही महागठबंधन अपनी चुनावी रणनीति को जनता के बीच ले जाने और जनसभाओं के जरिए माहौल बनाने में जुट जाएगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान