बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में कब होगा सीटों का बंटवारा, मुकेश सहनी ने कर दिया साफ

Published : Sep 23, 2025, 05:35 PM IST
Mukesh Sahni supports Tejashwi Yadav

सार

वीआईपी के मुकेश सहनी ने 2025 चुनाव के लिए महागठबंधन में एकजुटता का दावा किया और कहा कि सीटों का बंटवारा जल्द होगा। इसके अलावा भाजपा और जदयू पर उन्होंने तंज भी कसा। 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा जोरों पर है। इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सभी कयासों पर विराम लगाया और साफ किया कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है। मुकेश सहनी ने कहा कि सभी घटक दल एक-दूसरे के साथ खड़े हैं और सीट बंटवारा बहुत जल्द अंतिम रूप लेगा। उन्होंने कहा, “महागठबंधन में सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं और कोई मतभेद नहीं है। सीटों का समीकरण जल्द ही तय होगा।”

कांग्रेस पर लाठीचार्ज की निंदा

सहनी ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज की कड़ी निंदा भी की। उन्होंने कहा कि बिहार में अब लाठी तंत्र की सरकार है। छात्र और नौकरी के लिए सड़क पर उतरते हैं, तो उन्हें लाठी चार्ज झेलना पड़ता है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वाले युवा कांग्रेस नेताओं पर भी लाठी भांजी गई।

भाजपा और जेडीयू पर तंज

मुकेश सहनी ने भाजपा और जेडीयू की सत्ताधारी जोड़ी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेता सिर्फ चुनाव के समय बिहार की याद करते हैं और चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब भाजपा-जेडीयू गठबंधन को सत्ता में आने नहीं देगी।

GST पर निशाना

इसके अलावा मुकेश सहनी ने जीएसटी में बदलाव को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि “जीएसटी भी भाजपा सरकार ने ही लागू किया था और अब कटौती कर खुद अपना पीठ थपथपा रही है। सरकार को गरीबों से वसूले गए टैक्स के लिए माफी मांगनी चाहिए।”

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान