शॉकिंग लव स्टोरी: बहन के बेटे से इश्क कर बैठी शादीशुदा महिला, पति से बोली- उससे मेरी शादी करवा दो वरना...

Published : Mar 24, 2023, 09:27 PM ISTUpdated : Mar 25, 2023, 03:38 PM IST
Muzaffarpur news married woman adamant for marrying her sister son

सार

ऐसे ही नहीं कहा जाता है कि इश्क अंधा होता है। बिहार के मुजफ्फरपुर के विवाहिता और उसके बहन के बड़े बेटे की प्रेम कहानी सुनने के बाद आप भी कहेंगे कि वाकई में इश्क अंधा होता है। पुलिस भी पशोपेश में पड़ी है।

मुजफ्फरपुर। ऐसे ही नहीं कहा जाता है कि इश्क अंधा होता है। बिहार के मुजफ्फरपुर के विवाहिता और उसके बहन के बड़े बेटे की प्रेम कहानी सुनने के बाद आप भी कहेंगे कि वाकई में इश्क अंधा होता है। रिश्ते के ताने-बाने को झकझोरने वाली इस प्रेम कहानी को लेकर पुलिस भी पशोपेश में पड़ी है। उधर, विवाहिता बहन के बेटे से शादी पर अड़ी है, उसके बच्चे भी हैं।

बड़ी बहन के बेटे से आंखे हुईं चार

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के कटरा थाना इलाके के एक गांव की इस घटना ने परिवार वालों को परेशान कर रखा है। विवाहिता कांटी इलाके की रहने वाली है। उसकी बड़ी बहन कटरा इलाके के एक गांव की रहने वाली है। बीते दिनों विवाहिता अपनी बड़ी बहन के घर गई। कुछ दिन उसके घर रही। इसी दरम्यान उसकी अपनी बहन के ही बड़े बेटे से आंखे चार हो गईं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच संबंध भी बनें।

बड़ी बहन ने कड़ाई से पूछा तो स्वीकारा

घर पर रहने के कुछ दिन बाद युवक अपनी मौसी को घुमाने के लिए कानपुर लेकर गया। फिर वहां से वह लोग जब वापस घर आएं तो विवाहिता की बड़ी बहन को बेटे के प्रति उसका व्यवहार सही नहीं लगा। यह देखकर वह अपनी बहन के साथ कड़ाई से पेश आई। पूछताछ करने पर विवाहिता ने अपनी बड़ी बहन से स्वीकारा कि उसका उनके बड़े बेटे से प्रेम संबंध है।

थाने में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

इसको लेकर परिवार में बातचीत हुई, पर मामला सुलझा नहीं बल्कि पुलिस थाने तक जा पहुंचा। थाने पहुंची विवाहिता ने किसी की बात मानने से इंकार कर दिया। वह अपने पति को भी नहीं पहचान रही थी। परिजनों ने रिश्तों का बहुत हवाला दिया। पर उस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। थाने में हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद परिवार वाले विवाहिता को समझाने में लगे हैं।

पुलिस को शिकायत की अर्जी का इंतजार

पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा है कि इस प्रकरण में वह क्या करे। किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को शिकायत की कोई अर्जी नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद जो उचित होगा, वह कार्रवाई की जाएगी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र