बिहार की 'खुशी' को जमीन खा गई या आसमान निगल गया, CBI तक 2 साल में सुराग नहीं ढूंढ़ पाई, अब सुराग देने वालों को मिलेगा इनाम

पिछले 2 साल से सीबीआई इस बच्ची को ढूंढ़ रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। अब उसका सुराग बताने वालों को सीबीआई ने 5 लाख रुपए का इनाम देने की की घोषणा है।

मुजफ्फरपुर. पिछले 2 साल से सीबीआई इस बच्ची को ढूंढ़ रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। अब उसका सुराग बताने वालों को सीबीआई ने 5 लाख रुपए का इनाम देने की की घोषणा है। ध्यान से देखिए इस तस्वीर को...

Latest Videos

मुजफ्फरपुर की खुशी कुमारी 25 महीने पहले अचानक से गायब हो गई थी। उसके बारे में अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। खुशी जिंदा है या नहीं, किसी को यह तक नहीं पता है। खुशी के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। हालांकि लंबी जांच-पड़ताल के बावजूद सीबीआई खुशी का पता नहीं कर पाई है। CBI ने इस मामल में पटना में केस दर्ज किया था। खुशी की तलाश में मुजफ्फरपुर पुलिस की नाकामी के बाद केस CBI को सौंपा गया था। लेकिन 2 साल गुजर जाने के बावजूद सीबीआई भी उसका पता नहीं कर पाई है। इसलिए अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने खुशी में तलाश में लोगों की मदद लेने का फैसला किया है।

सीबीआई ने कहा है कि बच्ची का सुराग लगाने जनता से मदद लेने का फैसला किया गया है। यानी मददगारों को बड़ा इनाम दिया जाएगा। सीबीआई ने कहा कि लापता खुशी के बारे में सुराग देने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। सीबीआई की ओर से इसका आफिसियली ऐलान कर दिया गया है। जनता से अपील करते हुए कहा गया कि किसी के पास भी इस लापता बच्ची के बारे में कोई अहम जानकारी है, या मिलती है, तो वे पटना स्थित CBI के स्पेशल क्राइम ब्रांच के फोन नंबर - 0612-2239711/ 91407514488 पर सूचना सकते हैं। इसके ईमेल आईडी hobscpat@cbi.gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं। वेबसाइट www.cbi.nic.in पर जाकर भी जानकारी दी सकती है।

इस मासूम के परिजन मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना के तहत पवरिया टोला में रहते हैं। राजन साह और मेनका देवी की बेटी खुशी 16 फरवरी 2021 को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। तब बच्ची की उम्र 5 साल 7 महीने की थी। पुलिस ने FIR दर्ज करके बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। लिहाजा CBI को यह मामला सौंप गया। 2022 में पटना में CBI के स्पेशल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। लेकिन वो भी अब तक इसका पता नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें

भला ऐसे कौन TTE टिकट मांगता है कि लेडी पैसेंजर रोने लगे, बेंगलुरु के इस Viral वीडियो के बाद 'दरोगाई' झाड़ने वाला सस्पेंड

बेटी है या कसाई: मां को दरांती से काटते वक्त जरा भी दया नहीं आई, 3 महीने से कटी लाश अलमारी में रखकर बैठी थी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk