इंकार के बाद...पत्नी की रूह कंपा देने वाली दास्तान, पति कराना चाहता था वेश्यावृत्ति

Published : Mar 02, 2023, 08:54 PM IST
nawada news Husband used to torture his wife for wrong work

सार

बिहार के नवादा में पति की हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पति अपनी ही पत्नी को मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेजकर मेंटली टॉर्चर करता था। पहले गर्भवती होने पर उसे घर से निकाला।

नवादा। बिहार के नवादा में पति की हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पति अपनी ही पत्नी को मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेजकर मेंटली टॉर्चर करता था। पहले गर्भवती होने पर उसे घर से निकाला। इससे भी दरिंदे पति का मन नहीं भरा तो वह अपनी पत्नी पर वेश्यावृत्ति का दबाव बनाने लगा। महिला के विरोध करने पर उसकी पिटाई करता। आजिज आकर महिला ने हिसुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

प​ति के निधन के बाद की दूसरी शादी

युवती हिसुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसके पहले पति का निधन हो गया था। उसके बाद परिजनों ने युवती की बेगुसराय के युवक से दूसरी शादी कराई। नर्सिंग होम संचालक पति कुछ दिन तक युवती के साथ ठीक से पेश आया। पर समय बीतने के साथ उसकी हरकतें युवती के सामने आ गईं।

गलत आदतों के विरोध पर मारपीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती को कुछ ही दिन बाद पता चला कि उसका पति अय्याश है, उसके अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध हैं। यह जानकारी होने के बाद युवती ने अपने पति का विरोध किया, ताकि वह गलत आदतें छोड़ दे, पर हुआ ठीक उल्टा। वह युवती के साथ ही मारपीट करने लगा।

अन्य पुरुषों के साथ संबंध बनाने का बनाया दबाव

महिला के गर्भवती होने पर युवक उस पर गर्भपात का दबाव बनाने लगा। महिला ने इंकार किया तो उसे घर से निकाल दिया। मायके में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया और फिर जब दोबारा पति के पास गई तो उसने युवती पर अन्य पुरुषों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया। महिला का कहना है कि पति उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहता था।

वेश्यावृत्ति से इंकार के बाद मायके छोड़ा

वेश्यावृत्ति से इंकार करने पर पति ने महिला के साथ मारपीट की और उसे मायके पहुंचा दिया। उसके बाद भी युवक ने अपनी पत्नी को मेंटली टार्चर करना नहीं छोड़ा। वह युवती के मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेजकर उसे प्रताड़ित करने लगा। आखिरकार थक हारकर महिला ने पति के कुकर्मों के ​खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?
विवादों में नीतीश कुमार: कभी खींचा महिला का हिजाब-कभी टोपी से इनकार, पुराने बयान भी अब चर्चा में