इंकार के बाद...पत्नी की रूह कंपा देने वाली दास्तान, पति कराना चाहता था वेश्यावृत्ति

बिहार के नवादा में पति की हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पति अपनी ही पत्नी को मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेजकर मेंटली टॉर्चर करता था। पहले गर्भवती होने पर उसे घर से निकाला।

Rajkumar Upadhyay | Published : Mar 2, 2023 3:24 PM IST

नवादा। बिहार के नवादा में पति की हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पति अपनी ही पत्नी को मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेजकर मेंटली टॉर्चर करता था। पहले गर्भवती होने पर उसे घर से निकाला। इससे भी दरिंदे पति का मन नहीं भरा तो वह अपनी पत्नी पर वेश्यावृत्ति का दबाव बनाने लगा। महिला के विरोध करने पर उसकी पिटाई करता। आजिज आकर महिला ने हिसुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

प​ति के निधन के बाद की दूसरी शादी

युवती हिसुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसके पहले पति का निधन हो गया था। उसके बाद परिजनों ने युवती की बेगुसराय के युवक से दूसरी शादी कराई। नर्सिंग होम संचालक पति कुछ दिन तक युवती के साथ ठीक से पेश आया। पर समय बीतने के साथ उसकी हरकतें युवती के सामने आ गईं।

गलत आदतों के विरोध पर मारपीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती को कुछ ही दिन बाद पता चला कि उसका पति अय्याश है, उसके अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध हैं। यह जानकारी होने के बाद युवती ने अपने पति का विरोध किया, ताकि वह गलत आदतें छोड़ दे, पर हुआ ठीक उल्टा। वह युवती के साथ ही मारपीट करने लगा।

अन्य पुरुषों के साथ संबंध बनाने का बनाया दबाव

महिला के गर्भवती होने पर युवक उस पर गर्भपात का दबाव बनाने लगा। महिला ने इंकार किया तो उसे घर से निकाल दिया। मायके में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया और फिर जब दोबारा पति के पास गई तो उसने युवती पर अन्य पुरुषों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया। महिला का कहना है कि पति उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहता था।

वेश्यावृत्ति से इंकार के बाद मायके छोड़ा

वेश्यावृत्ति से इंकार करने पर पति ने महिला के साथ मारपीट की और उसे मायके पहुंचा दिया। उसके बाद भी युवक ने अपनी पत्नी को मेंटली टार्चर करना नहीं छोड़ा। वह युवती के मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेजकर उसे प्रताड़ित करने लगा। आखिरकार थक हारकर महिला ने पति के कुकर्मों के ​खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi Samman Niddhi 17th Kist: Varanasi में पीएम मोदी किसानों को किस्त करेंगे ट्रांसफर
जिम को करें गुड बाय, घर पर आसानी से वेट लॉस के लिए करें ये 3 Yoga Asanas
Sanjay Singh LIVE: नीट परीक्षा घोटाले को लेकर जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की
Bridge Collapsed In Bihar: बिहार के अररिया जिले में गिरा निर्माणाधीन पुल