
पटना। गुलजारबाग रेलवे स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी के गार्ड पर अपराधियों की नजर पड़ी। महज 500 रुपये लूटने के लिए अपराधी ने गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। आपको जानकर और भी हैरानी होगी कि इस वारदात में छह से सात अपराधी शामिल थे। स्थानीय पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। हत्या में शामिल कुख्यात अपराधी बैलवा को दो अन्य क्रिमिनल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ट्रेन के कंपार्टमेंट में चढे थे अपराधी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपराधियों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब प्लेटफार्म संख्या एक से मालगाड़ी गुजर रही थी। गार्ड सचिन कुमार ट्रेन के साथ जा रहे थे। अपराधियों की नजर जब सचिन पर पड़ी तो वह लोग गार्ड के कंपार्टमेंट में चढ गए। सचिन कुमार ने उनको कंपार्टमेंट में चढते देखा तो दरवाजा बंद कर दिया। इसी बीच अपराधियों ने सचिन को गोली मार दी।
पांच सौ रुपये के लिए किसी वारदात को देता है अंजाम
जानकारी के अनुसार, अपराधी संजय शाह का रेलवे स्टेशन के आसपास बोलबाला है। इस अपराधी के बारे मे कहा जाता है कि यह सिर्फ पांच सौ रुपये के लिए किसी भी वारदात को अंजाम दे देता है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अरेस्ट किए गए अपराधी संजय शाह उर्फ बैलवा और उसके दो साथियों के पास से देसी पिस्टल, कट्टा, कारतूस और जेवर भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने बढाई गश्त
इतना ही नहीं पटना जंक्शन से थोड़ी ही दूरी पर काठ पुल है। अक्सर पुल पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। रेलवे पुलिस ने पुल के आसपास गश्त बढा दी है। सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।