बिहार के मोतिहारी में पानी का झगड़ा सुलझाने बुलाई भरी पंचायत में महिला पंच के बाल खींचे, मार-मारकर किया अधमरा

Published : May 26, 2023, 12:10 PM ISTUpdated : May 26, 2023, 12:29 PM IST

बिहार के मोतिहारी में भरी पंचायत में एक महिला पंच को मार-मारकर अधमरा करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना 25 मई की है। पीड़िता पंच का नाम 30 वर्षीय ततेरी देवी है। मामला घर के बाहर पानी फैलाने से जुड़ा है। 

PREV
15

मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में भरी पंचायत में एक महिला पंच को मार-मारकर अधमरा करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना 25 मई की है। पीड़िता पंच का नाम 30 वर्षीय ततेरी देवी है। मामला घर के बाहर पानी फैलाने से जुड़ा है। जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर कान्ही टोला की पंच ने पड़ोसियों को घर के बाहर पानी नहीं फैलाने को कहा था। इस मसले को लेकर पंचायत बुलाई थी। तभी पड़ोसी 20 वर्षीय लवकुश कुमार का पंच से झगड़ा हो गया। इससे पहले कि पंचायत कोई फैसला लेती, मारपीट हो गई।

25

24 मई को पानी फैलाने को लेकर पंच ततेरी देवी और लवकुश कुमार के बीच विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर पंचायत बैठी थी। यहां लवकुश इतना भड़का कि उसने पंच के बाल पकड़कर पटक दिया और पीटने लगा।

35

पंच का बचाने जब दूसरी महिला आई, तो आरोपी ने उसे भी पीटा। घायल पंच और दूसरी महिला को पीएचसी में भर्ती कराना पड़ा।

45

सरपंच पुण्यदेव ने कहा कि पंच पड़ोसी की शिकायत लेकर पंचायत में आई थीं। तभी समझाइश के दौरान लवकुश पंच पर टूट पड़ा।

यह भी पढ़ें-Watch Video: भागलपुर के भूतनाथ मंदिर में RJD नेता की महिला ने निकाली हेकड़ी, गिरेबां पकड़कर खूब लताड़ा

55

तुरकौलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्हें पीड़िता की तरफ से शिकायती आवेदन मिला है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Shocking Video: पटना का सरकारी स्कूल बना अखाड़ा, क्लास में ही लड़ पड़ीं टीचर, चप्पलें मारीं, खेत में उठा-उठाकर पटका

Recommended Stories