पटना न्यूज: नए साल में नए संकल्पों की प्रतिबद्धता के साथ राजधानी और आसपास के इलाकों में खूब रौनक रहेगी। संजय गांधी जैविक उद्यान, राजधानी वाटिका, ऐतिहासिक स्थल कुम्हरार, गोलघर पार्क, बिहार म्यूजियम, धार्मिक स्थल गुरुद्वारा, पटनादेवी, महावीर मंदिर समेत शहर के अन्य पार्क नए साल के स्वागत के लिए तैयार हैं। गंगा जेपी पथ भी नए पर्यटन स्थल के रूप में लोगों से गुलजार रहेगा।
पटना पार्क प्रमंडल शहर के मोहल्लों में स्थित 74 पार्कों में प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा। वहीं, राजधानी वाटिका के साथ शहर के 15 बड़े पार्कों में नए साल के पहले दिन सामान्य से अधिक शुल्क लगेगा। सात पार्कों में सामान्य दिनों की तरह ही प्रवेश शुल्क लगेगा।
शहीद वीर कुंवर सिंह पार्क, शिवाजी पार्क, अमृत पार्क वन व टू, एसकेपुरी, गांधी नगर पार्क, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, एजी कॉलोनी, अटल पार्क, शास्त्रीनगर सीआईडी कॉलोनी पार्क आदि में अधिक शुल्क लगेगा। वहीं, 31 दिसंबर तक सभी पार्कों में सामान्य शुल्क लगेगा।
संजय गांधी जैविक उद्यान में 100 प्रजातियों के 1100 जंगली जानवरों और 15 हजार पेड़-पौधों के बीच शहरवासी जश्न मनाएंगे। इसे फूलों से सजाया गया है। 2024 में नए साल के पहले दिन यहां 27,334 दर्शक आए। दोनों गेट पर अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं। उस दिन बोटिंग और शिशु उद्यान बंद रहेंगे। वाटर पार्क में 13 अलग-अलग तरह के फव्वारे आकर्षण का केंद्र रहेंगे। जंगली जानवरों के पिंजरों के पास पशुपालक तैनात रहेंगे।
सुबह 8 बजे से मिलेगी एंट्री, नए साल पर मॉर्निंग वॉक पर रहेगी रोक। चिड़ियाघर में अतिरिक्त 12 काउंटर खुलेंगे, यह सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से 100 जवान तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट भी तैनात किए हैं।
ये भी पढ़ें-
नए साल के जश्न पर कहीं फिर न जाए पानी, जानें पटना पुलिस की क्या है तैयारी ?
बिहार में शिक्षा विभाग की क्या है नई योजना, स्कूलों में पढ़ाई को लेकर हुआ फैसला