बिहार में शिक्षा विभाग की क्या है नई योजना, स्कूलों में पढ़ाई को लेकर हुआ फैसला

Published : Dec 31, 2024, 12:07 PM IST
school

सार

पटना के स्कूलों में नए सत्र 2025-26 की तैयारी जोरों पर है। कक्षा 1 से 8 तक के लिए 4,16,068 किताबों की मांग की गई है और मार्च से वितरण शुरू होगा।

पटना स्कूल: बिहार शिक्षा विभाग में नए सत्र की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। पटना जिले के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए किताबों की तैयारी शुरू हो गई है। जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए कुल 4,16,068 किताबों की मांग की गई है। इसके बाद इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है।

मार्च में होगा किताबों का वितरण

इस संबंध में जिला शिक्षा कार्यालय ने बताया कि इन किताबों का वितरण मार्च महीने से ही शुरू कर दिया जाएगा ताकि नए सत्र की शुरुआत से पहले सभी छात्रों के पास अपनी किताबें हों, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में होगी। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार जिले के सभी प्रखंडों में किताबों की मांग की गई है।

अप्रैल महीने में होगी नए सत्र की शरूआत

स्कूलों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रत्येक प्रखंड में छात्रों की संख्या के हिसाब से किताबों की मांग की गई है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से नये सत्र की पढ़ाई शुरू करने की योजना है। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को समय पर पुस्तकें मिल जाएं। जिला शिक्षा कार्यालय इस प्रक्रिया की नियमित निगरानी कर रहा है, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

किन कक्षाओं को दिया जाएगा किताब

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में कक्षा एक, दो, तीन व चार के विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की जाएंगी। इसके बाद कक्षा पांच से आठ तक के विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की जाएंगी। जैसे-जैसे विभिन्न कक्षाओं की पुस्तकें आती जाएंगी, विद्यालयों में उनका वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुस्तकों का वितरण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इधर, शिक्षा विभाग ने लक्ष्य रखा है कि नये सत्र के शुरू होने से पहले सभी विद्यार्थियों के पास अपनी पाठ्यपुस्तकें हो जाएं। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो। शिक्षा विभाग की इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों की पढ़ाई को निर्बाध रूप से शुरू करना और उनके सीखने के अनुभव को बेहतर बनाना है।

ये भी पढ़ें- 

BPSC Exam: इस 2 मिनट के वीडियो में देखिए बिहार पुलिस का क्रूर चेहरा

कौन हैं बिहार के नए राज्यपाल, पटना एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नई वंदे भारत में पुरानी आदत, वायरल हो गया कुछ बिहारियों की हरकत का वीडियो!
Patna Weather Today: पटना में 23 जनवरी को कितना बढ़ेगा ठंड का असर? जानिए मौसम अपडेट