सार

नए साल के जश्न में हंगामा करने वालों पर पटना पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, ब्रेथ एनालाइजर से होगी जांच। प्रमुख स्थलों पर पुलिस तैनात।

New Year Celebration: साल 2024 31 दिसंबर की आधी रात 12 बजे खत्म हो जाएगा और इसके बाद नए साल 2025 का आगाज हो जाएगा। नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने अपने-अपने तरीके से तैयारी की है। उधर, न्यू ईयर पार्टी को लेकर पटना पुलिस ने भी बड़ी तैयारी कर रखी है। अगर आपने भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्रोग्राम बनाया है तो यह जरूरी खबर पढ़ लें।

इन लोगों की पुलिस करेगी गिरफ्तार

नए साल के जश्न में होश गंवाने वालों की खैर नहीं होगी। कानून के दायरे में रहकर ही लोगों को नए साल का जश्न बनाना होगा। शराबबंदी के बावजूद अगर कोई शख्स दारू पार्टी करते दिखा तो पुलिस उसे तुरंत अरेस्ट करेगी। इसके लिए पटना पुलिस ने बड़ी तैयारी की है। पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ट्रैफिक एसपी ने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान लोगों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच के निर्देश दे दिए हैं।

यहां होगी वाहनों की चेकिंग

ट्रैफिक एसपी के मुताबिक, पटना जू, कुम्हरार पार्क, राजवंशीनगर हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, बुद्धा स्मृति पार्क और चिल्ड्रैन पार्क जैसे प्रमुख स्थलों पर नए साल के दौरान काफी भीड़ होती है। इसके साथ ही मरीन ड्राइव, अटल पथ पर 31 दिसंबर की रात से ही वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।

डीएसपी रैंक के अधिकारियों ड्यूटी रहेंगे तैनात

उन्होंने बताया कि डाकबंगला से बेली रोड और रुपसपुर से रुकनपुरा तक के इलाके में खास निगरानी बरती जाएगी। इसे लेकर डीएसपी रैंक के अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके साथ ही राजधानी के तमाम चौक चौराहों पर पुलिस और ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें- 

बिहार में शिक्षा विभाग की क्या है नई योजना, स्कूलों में पढ़ाई को लेकर हुआ फैसला

बेगूसराय में भाभी का खौफनाक कांड! ननद की बेरहमी से कर दी हत्या