सार
बेगूसराय न्यूज: बिहार में अपराधियों और दबंगों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता हो जब राज्य में हत्या, लूट, छिनतई और मारपीट की घटनाओं को अंजाम न दिया जा रहा हो। इसी कड़ी में बेगूसराय से एक ताजा मामला सामने आया है। जहां एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
बीच सड़क पर सिर पटकर किया घायल
जानकारी के मुताबिक बेगूसराय में चचेरी भाभी ने 22 दिसंबर की शाम अपनी ननद को बीच सड़क पर सिर पटक कर घायल कर दिया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जहां 30 दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई। यह घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के पन्नापुर मुसहरी गांव की है।
अस्पताल में भर्ती महिला की मौत
बताया जा रहा कि मां को पिटता देख उसके बच्चे उसे बचाने आए थे, जिसे भी पिटकर घायल कर दिया। महिला की हालत देख स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लहूलुहान हालत में उठाकर इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख पीएचसी के चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां आईसीयू में इलाजरत महिला भुट्टी देवी की आठवें दिन इलाज के दौरान मौत हो गई।
पंजाब फरार हुई महिला
इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि चचेरी भाभी अपनी भाभी की पिटाई कर रातों-रात पंजाब भाग गई है। वहीं घायल महिला के पुत्र करण ने बताया कि चाची ने उसका बाल पकड़ कर सड़क पर पटक दिया। चाची ने बच्चे को सीख दी कि पुलिस या कोई भी पूछे तो बता देना कि छत से नीचे गिर गई अब पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है? बहरहाल, वीरपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद वीरपुर थाने को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें-
BPSC Exam: इस 2 मिनट के वीडियो में देखिए बिहार पुलिस का क्रूर चेहरा