Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी के सामने नीतीश कुमार ने दिखाया दम, पढ़ें 5 बड़े पॉइंट्स

Published : Aug 22, 2025, 02:18 PM IST
Nitish Kumar Gaya speech highlights

सार

CM Nitish Kumar: गयाजी की रैली में सीएम नीतीश कुमार ने 13,000 करोड़ रुपये की सौगात के लिए पीएम मोदी का आभार जताया और कई घोषणाएं कीं। उन्होंने केंद्र के सहयोग की सराहना करते हुए मुफ़्त बिजली, एक करोड़ युवाओं को रोज़गार का ज़िक्र किया।

Nitish Kumar Gaya speech Highlights: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गयाजी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को 13 हज़ार करोड़ की सौगात मिली है। इसके लिए मैं पीएम मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। इसके बाद, यहां से मैं बेगूसराय के सिमरिया में नवनिर्मित गंगा पुल का उद्घाटन करने जाऊंगा। यह खुशी की बात है। हम आपको बताना चाहते हैं कि लाखों लोग गयाजी और बोधगया आते हैं।

'फलगु नदी में सीता सेतु बनाया गया'

उन्होंने कहा कि पहले यहां क्या था। पहले के लोग कोई भी काम ठीक से नहीं करते थे। जब हमारी सरकार आई, तो हमने एक-एक चीज़ को देखकर काम शुरू किया। सारी व्यवस्थाएं की गईं। फल्गु नदी में सीता सेतु बनाया गया है। हमने गया को गयाजी कहा है। एक तरफ बोधगया है और दूसरी तरफ गयाजी है।

'हर जगह क़ानून का राज'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को जब हमारी सरकार आई, तब हमने मिलकर काम करना शुरू किया। उससे पहले की सरकारों ने कोई काम नहीं किया। हम बिहार के हर जगह विकास में लगे हैं। हर जगह क़ानून का राज है। सभी क्षेत्रों में तेज़ी से विकास हो रहा है। हाल ही में कुछ नए काम हुए हैं। नए फ़ैसले लिए गए हैं। अभी बुज़ुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के लिए पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। इससे एक करोड़ 12 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

'एक करोड़ युवाओं को रोज़गार और नौकरी दी जाएगी'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2018 में हर घर में बिजली पहुंचाई गई थी, लेकिन अब यह फ़ैसला लिया गया है कि अब मुफ़्त बिजली दी जाएगी। हम 10 लाख सरकारी नौकरियों पर आगे बढ़े हैं और 10 लाख नौकरियों की जगह 39 लाख नौकरियाँ देने की दिशा में काम हो रहा है। अगली बार 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोज़गार दिया जाएगा। बिहार में नए उद्योग लगाने के लिए विशेष सहायता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- गया में मोदी ने दिया लालू को बड़ा झटका, मंच पर पहुंचे RJD के 2 विधायक, क्या होगा राजनीतिक खेला?

'बिहार को विकास के लिए केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है'

उन्होंने कहा कि बिहार को विकास के लिए केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। जुलाई 2024 के बजट में बिहार को सड़क, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए विशेष आर्थिक सहायता के रूप में बड़ी राशि देने की घोषणा की गई है। 2025 के बजट में मखाना बोर्ड, पश्चिमी नहर आदि की घोषणा की गई है।

'पहले बिहार में कोई ठीक से कपड़े नहीं पहन पाता था'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हो रहा है। यह सब गर्व की बात है। हम इन सभी कार्यों के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को नमन करते हैं। उन्होंने बिहार के लिए बहुत काम किया है। इन लोगों के काम से कितना लाभ मिल रहा है। पहले हालात कितने बुरे थे और अब कितना काम हो रहा है। पहले बिहार में कोई ठीक से कपड़े नहीं पहन पाता था। हमने महिलाओं के लिए काम किया। मुसलमानों के लिए काम किया। इन सब बातों को याद रखें।

ये भी पढ़ें- PM Modi News Update: गयाजी से करोड़ की सौगात, यहां पढ़ें पीएम मोदी का दमदार भाषण

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी