PM Modi Live: गया में मंच पर अचानक RJD के दो विधायक, क्या आज ही बीजेपी में शामिल होंगे? पीएम मोदी ने लालू यादव को बिना बोले बड़ा झटका दिया और बिहार को करोड़ों का विकास तोहफा भी मिला।
PM Modi Gaya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अगस्त 2025 को गया जिले के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार को लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। मंच पर राजद के दो विधायक शामिल होने से राजनीतिक सस्पेंस भी पैदा हो गया है। गया दौरे में उपस्थित बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA के कई नेता भी रहे।
मंच पर 2 RJD विधायक, राजनीतिक सस्पेंस
गयाजी पहुंचते ही मंच पर राजद के दो विधायक -नवादा से विभा देवी और रजौली से प्रकाश वीर – शामिल हुए। विभा देवी राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी हैं, जबकि प्रकाश वीर भी राजद से ही हैं। माना जा रहा है कि दोनों आज ही राजद छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस अचानक मंच पर आने की घटना ने राजनीतिक सस्पेंस को और बढ़ा दिया और लालू यादव के लिए ये स्पष्ट रूप से बड़ा झटका साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें… पीएम मोदी का बड़ा गिफ्ट: बिहार को मिला औंटा-सिमरिया 6-लेन गंगा महासेतु, जानें इसके फायदे
पीएम मोदी का बड़ा विकास तोहफा
पीएम मोदी ने बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े कदम उठाए। उन्होंने हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया, जिससे बिहारवासियों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा, “गरीबों के लिए इलाज की सुविधा और महिलाओं के जीवन को आसान बनाना मेरा प्राथमिक कर्तव्य है। जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाता, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा।”
पीएम-सीएम बिल: भ्रष्टाचारियों के लिए चेतावनी
पीएम मोदी ने मंच से पीएम-सीएम बिल का उदाहरण देते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को कोई भी कानून बचा नहीं सकता। उन्होंने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, लालू-तेजस्वी का नाम लिए बिना, उनके कृत्यों और बेल पर होने वाले खेलों का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री, सीएम और मंत्री भी कानून के दायरे में होंगे। अगर कोई जेल जाता है और 30 दिन में जमानत नहीं ले पाता, तो उसे कुर्सी छोड़नी होगी।
बिहार राजनीति में नया मिस्ट्री फैक्टर
मंच पर RJD विधायक का अचानक आना, करोड़ों के विकास तोहफे और पीएम-सीएम बिल पर मोदी का भाषण-ये सभी घटनाएं बिहार राजनीति में नए मिस्ट्री फैक्टर को जन्म दे रही हैं। क्या राजद के विधायक बीजेपी में शामिल होंगे? क्या ये कदम लालू यादव के लिए बड़ा झटका साबित होगा? ये सब सवाल अभी जनता और राजनीतिक विश्लेषकों के लिए चुनौती बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें… PM Modi Gaya Visit: पीएम मोदी ने बिहारियों को दिए 13,000 करोड़ के 5 बड़े उपहार!
