
Pappu Yadav on Nitish Kumar: पप्पू यादव ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की: बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस अस्पताल में इलाज करा रहे कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या पर सियासत शुरू हो गई है। इस घटना के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी पारस अस्पताल पहुँचे। हालाँकि, पुलिस ने उन्हें अस्पताल में घुसने से रोक दिया। जिस पर सांसद पप्पू यादव भड़क गए और पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ एनडीए सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। इस घटना पर नाराजगी जताते हुए पप्पू यादव ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि हमने राज्यपाल से कहा है कि नीतीश कुमार का शासन काम नहीं कर रहा है। वह बीमार हैं। अब भाजपा सरकार चला रही है। जो लोग ज़मीन से जुड़े हैं और अपराधी की पहचान करके उसे मार डालें, उसकी हत्या करवा दें। हमने गोपाल खेमका हत्याकांड की सीबीआई जाँच की मांग की है। आज पारस अस्पताल में 300 सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद पारस की पूरी सुरक्षा कुछ नहीं कर पाई। नर्स पर रिवॉल्वर तान दी गई। आठ लोग रिवॉल्वर लेकर गए और उसे गोली मार दी और वह मर गया। क्या अब कोई सुरक्षित है? क्या अब बिहार में कुछ बचा है? नीतीश कुमार की सरकार नहीं रही। नीतीश सरकार सिर्फ़ नाम के लिए है, इसीलिए हमने राष्ट्रपति शासन की मांग की है।
पत्रकार पर दर्ज एफआईआर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिए खतरा है, इसलिए अजीत अंजुम से इसे वापस लिया जाए और पूरी जांच हो। पप्पू यादव ने कहा कि पटना में कई हत्याएं हुई हैं, चाहे वह मेहता जी हों, मिश्रा जी हों, मोटरसाइकिल गैराज हो या बैंक मैनेजर की हत्या करके फेंक दिया गया हो। इन सभी घटनाओं को लेकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बालू माफिया ने पैसे देकर रमाकांत की हत्या करवाई। रमाकांत जी पर कोई केस नहीं था, अब पारस में हुई हत्या के बाद बिहार में कुछ नहीं बचा है और नीतीश कुमार की सरकार अब जा चुकी है, इसलिए हम हाथ जोड़कर बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहते हैं।
सावन में ललन सिंह द्वारा आयोजित मटन पार्टी पर पप्पू यादव ने कहा कि जब कोई नहीं बचेगा, तो ललन जी मटन पार्टी कर सकते हैं, या प्रशांत जी बिरयानी पार्टी कर सकते हैं। न प्रशांत जी को बिहार के 12 करोड़ 13 करोड़ लोगों की चिंता है, जो मर रहे हैं? बिहार की एक लड़की के साथ बलात्कार हो रहा है, और न ही ललन बाबू को चिंता है। दोनों की अपनी-अपनी राजनीति है। मुझे न ललन की चिंता है, न प्रशांत जी की। मुझे लड़की के साथ हुए बलात्कार की चिंता है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ अंजुम जी पर अत्याचार हुआ, उनका मतलब गलत है। रमाकांत जी के परिवार को मारने की साजिश रची गई, उन्हें इसकी चिंता है।
ये भी पढ़ें- Patna Double Murder: इलाज कराने गए कैदी को अस्पताल में मारी गोली, दानापुर में युवक का काटा गला
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।