Bihar News: राजाधानी पटना में सुबह-सुबह दो अलग अलग जगहों पर हत्या की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कैदी को पारस अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई, और दानापुर में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई।
Patna Crime News: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद दिख रहे हैं। राजधानी पटना में भी कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। बेखौफ बदमाश राजधानी में एक के बाद एक हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस सिर्फ़ जांच का नाटक कर रही है। पुलिस की इस नाकामी के कारण आम जनता दहशत में जीने को मजबूर है। आज (गुरुवार, 17 जुलाई) राजधानी में सुबह-सुबह एक नहीं बल्कि दो हत्याओं से हड़कंप मच गया। हमेशा की तरह इस बार भी अपराधी वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए। पहली घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से सामने आई। बदमाशों ने यहां स्थित पारस अस्पताल में इलाज करा रहे एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी।
केसरी हत्याकांड के आरोपी की हत्या
जानकारी के अनुसार, बेउर जेल के कैदी चंदन मिश्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह-सुबह चार अपराधी अस्पताल में घुसे और उसे गोली मार दी। गोली चलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। मृतक चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला था और बक्सर के केसरी हत्याकांड का आरोपी था। वह कुछ समय से बेउर जेल में बंद था। उसे इलाज के लिए पैरोल पर अस्पताल लाया गया था।
ये भी पढे़ं- Nitish Kumar के लिए समस्तीपुर में दिखी दीवानगी! सिर पर कुर्सी रख भीगते रहें लोग, मिली 364 करोड़ की सौगात
दानापुर में युवक की गला रेतकर हत्या
दूसरी घटना दानापुर इलाके से सामने आई है। यहां शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकांध में अपराधियों ने एक युवक की उसके घर के पास ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी राकेश सिंह के पुत्र शिवम उर्फ बंटी (20) के रूप में हुई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। इन घटनाओं से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
ये भी पढे़ं- 01 अगस्त से बिहार के 1.67 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट बिजली फ्री, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बहुत बड़ा दांव
