एयरपोर्ट पर हुई ये चूक, इंडिगो विमान से जाना था पटना पर पहुंच गए उदयपुर

Published : Feb 03, 2023, 11:38 PM ISTUpdated : Feb 03, 2023, 11:40 PM IST
IndiGo Airline

सार

अफसर को नई दिल्ली से पटना जाना था, पर इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों की एक चूक से वह 1400 किमी दूर उदयपुर पहुंच गए। गलती से उन्हें दूसरी फ्लाइट में बोर्ड कराया गया था।

पटना। एक या​त्री को नई दिल्ली से पटना जाना था, पर इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों की एक चूक से वह 1400 किमी दूर उदयपुर पहुंच गया। गलती से उसे इंडिगो की दूसरी फ्लाइट में बोर्ड कराया गया था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं। पिछले 20 दिनों में इंडिगो के कर्मचारियों की यह दूसरी चूक है। इससे पहले भी एक यात्री को इंदौर जाना था, पर वह नागपुर पहुंच गया था।

अगले दिन पटना पहुंचा यात्री

दरअसल, अफसर हुसैन ने इंडिगो की फ्लाइट 6E-214 से पटना जाने के लिए टिकट बुक किया। पर एयरपोर्ट पर गलती से वह फ्लाइट 6E-319 में बोर्ड हो गए। वह फ्लाइट उदयपुर जा रही थी। अफसर जब उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्हें गलती का एहसास हुआ। उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी और तब एयरलाइंस को उसकी गलती के बारे में पता चला। डीजीसीए के एक अफसर के मुताबिक, फिर उसी दिन या​त्री को दिल्ली वापस किया गया और फिर अगले दिन वह पटना पहुंचे। बताया जा रहा है कि घटना सोमवार की है।

एयरलाइन्स ने जताया खेद

इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस गलती के लिए खेद जताया गया है। बयान में कहा गया है कि वह 6E-319 दिल्ली-उदयपुर उड़ान में एक यात्री के साथ घटी घटना से अवगत हैं, इस प्रकरण में अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। हमें यात्रियों को असुविधा के लिए खेद है।

अधिकारी भी हैरान

इस चूक से एयरलाइंस के अधिकारी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि कई जांच पड़ाव होते हैं। टर्मिनल पर बोर्डिंग कार्ड स्कैन होते हैं। बोर्डिंग के समय ही एक बार फिर कार्ड की जांच होती है। इन जांचों से गुजरने के बाद गलत विमान पर सवार होना मुश्किल है। यह भी कहा जा रहा है कि जब अफसर अपना कार्ड स्कैन कराने के बाद रैंप पर आयें तो वह उदयपुर के यात्रियों के साथ चल दिए होंगे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA