
Patna News: राजधानी पटना जंक्शन पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग ने नई ट्रैफिक योजना बनाई है। कंकड़बाग, पटना सिटी और हाजीपुर से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा अब पटना जंक्शन नहीं जा पाएंगे। पूर्वी क्षेत्र में ज़्यादा ट्रैफ़िक होने के कारण ये फैसला लिया गया है। ऑटो अब करबिगहिया होते हुए जंक्शन जाएगे। कोतवाली टी से डाकबंगला तक ऑटो नहीं चलेंगे। बसों के लिए भी नियमों में बदलाव किया गया है।
ट्रैफ़िक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र में वाहनों का दबाव बहुत ज़्यादा है। इससे जाम लग रहा है। इसलिए पटना सिटी, पत्रकार नगर, कंकड़बाग और हाजीपुर से आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो को चिरैयाटांड़ की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। वे सीधे करबिगहिया की ओर जाएँगे। वहाँ वे यात्रियों को जंक्शन परिसर के पीछे उतारेंगे और वहीं से वापस लौटेंगे।
नई योजना के अनुसार, कोई भी ऑटो या ई-रिक्शा कोतवाली-टी से मौर्यालोक होते हुए डाकबंगला नहीं जाएगा। सभी ऑटो कोतवाली से बुद्ध मार्ग होते हुए मल्टी लेवल पार्किंग और मल्टी मॉडल हब में पार्क किए जाएंगे। उन्हें जीपीओ से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि डाकबंगला से पटना जंक्शन की ओर केवल खाली ऑटो और ई-रिक्शा ही जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें- शादी के 25 साल बाद पति को लगा 'मेरी पत्नी नहीं है सुंदर', नफरत की आग में बना हैवान, 4 बच्चों संग मांग रही इंसाफ
ऑटो और ई-रिक्शा को जीपीओ गोलचक्कर से मुड़ने की अनुमति नहीं होगी। आर ब्लॉक से जीपीओ आने वाले ऑटो वीर कुंवर सिंह के पास यू-टर्न लेंगे। अगर वे जीपीओ के पास आते हैं, तो वे बुद्ध मार्ग की ओर जा सकते हैं। वे जीपीओ मल्टी मॉडल हब की पहली मंजिल पर वाहन पार्क कर सकते हैं। बुद्ध मार्ग से आने वाले ऑटो मल्टी मॉडल हब या मल्टी पार्किंग होते हुए वापस जा सकेंगे।
जीपीओ मल्टी मॉडल हब से खाली ऑटो और ई-रिक्शा नहीं निकलेंगे। वे मल्टी मॉडल हब से नीचे उतरते समय अपने वाहन नंबर के अनुसार पार्क कर सकते हैं और सवारियां लेने के बाद ही निकल सकते हैं। मल्टी मॉडल हब से निकलने वाली सभी बसों को रवाना होने से पहले गेट बंद करना होगा। पिलर संख्या 03 से जीपीओ गोलंबर तक बसों के रुकने की अनुमति नहीं है। अगर कोई बस यहां से यात्री को बस में बैठाते पाने जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नए ट्रैफिक प्लान के बाद, पटना जंक्शन से लगभग 80-90 ऑटो को हटा दिया गया। फिलहाल, सिर्फ़ गांधी मैदान जाने वाले ऑटो के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव!
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।